Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WT20 WC Live Streaming: भारत में कैसे फ्री में देख सकते हैं PAK vs SL महिला टी20 वर्ल्ड कप का मैच, करना होगा यह काम

    PAK W vs SL W आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज तीन अक्टूबर से हो रहा है। पहले मैच में जहां स्कॉटलैंड और बांग्लादेश का आमना-सामना होगा तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। पाकिस्तान को पिछले संस्करण में कई दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं श्रीलंका आत्मविश्वास से भरी हुई है।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Wed, 02 Oct 2024 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ेंगे पाकिस्तान और श्रीलंका।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले दिन दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान को पिछले संस्करणों में ICC इवेंट में कई दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल में भारत को हराकर जीत दर्ज की थी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में पाकिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और 23 रन से मैच हार गई। ओमैमा सोहेल पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 33 रन बनाए। अब देखना यह है कि वे गुरुवार को श्रीलंका को चौंका पाते हैं या नहीं। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच महिला टी-20 वर्ल्ड कप मुकाबला 3 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।

    कब खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच?

    पाकिस्तान और श्रीलंका महिला टीम के बीच गुरुवार, 3 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।

    कहां खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच?

    पाकिस्तान और श्रीलंका महिला टीम के बीच का मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।

    कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान और श्रीलंका महिला टीम के बीच का मैच?

    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीज का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा।

    भारत में कहां देख सकते हैं पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच के मैच का लाइव प्रसारण?

    महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर किए जाएंगे। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी पल्स हॉटस्टार पर देख सकते हैं। साथ ही जागरण ऑनलाइन पर भी मैच से जुड़े अपडेट्स पढ़ सकते हैं।

    यह भी पढे़ं- Women T20 WC: जेमिमा-पूजा के दमदार प्रदर्शन से जीती भारतीय टीम, वेस्टइंडीज को 20 रन से रौंदा

    यह भी पढे़ं- Women T20 World Cup में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली टॉप-5 बैटर्स, क्‍या कोई भारतीय खिलाड़ी है शामिल?