ICC Rankings: Shubman Gill को शतक लगाने से पहले ही आईसीसी ने दी बड़ी खुशी, रोहित-विराट ने झेला नुकसान
भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल ने अहमदाबाद में शतक जमाया है। इससे पहले ही आईसीसी ने उनको अच्छी खबर दे दी। गिल को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में फायदा हुआ है। गिल बाबर आजम को हटा नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब हैं। अहमदाबाद में गिल के बल्ले से शतक निकला है जो उनका वनडे में सातवीं शतकीय पारी है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में अपने बल्ले का दम दिखाया है और तीनों ही मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर किया है। गिल को इसका फायदा आईसीसी रैंकिंग में मिला है। वह 50 ओवरों के फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के करीब हैं।
आईसीसी द्वारा बुधवार को जारी की गई बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में गिल एक स्थान आगे बढ़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके 781 अंक हो गए हैं। वह पहले नंबर पर काबिज पाकिस्तान के बाबर आजम को इस कुर्सी के हटाने के करीब हैं। बाबर के 786 अंक हैं। गिल और बाबर में पांच अंकों का अंतर है।
यह भी पढ़ें- 451 दिनों के बाद Virat Kohli ने खत्म किया वनडे का सूखा, धोनी की कर डाली बराबरी और इस मामले में बने नंबर-1
रोहित-विराट को नुकसान
रैंकिंग में गिल को फायदा हुआ, लेकिन टीम इंडिया के दो दिग्गजों को नुकसान उठाना पड़ा है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक स्थान नीचे खिसक गए हैं। गिल ने उन्हें दूसरे नंबर से हटा के तीसरे पर पहुंचा दिया है। आयरलैंड के हैरी टेक्टर दो स्थान की छलांग के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन पांचवें पर ही कायम हैं।
विराट कोहली इस समय फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में उनके बल्ले से अर्धशतक निकला है जो उनकी फॉर्म में वापसी के संकेत हैं। कोहली ने 55 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए हैं। हालांकि, इसका फायदा उनको रैंकिंग में नहीं मिला है। वह दो स्थान नीचे खिसकते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं।
Indian batting pair rewarded for stellar displays against England in the latest ICC Men’s Player Rankings 🙌https://t.co/U0k2Z24iJi
— ICC (@ICC) February 12, 2025
श्रेयस अय्यर की टॉप-10 में एंट्री
भारत के एक और बल्लेबाज को इस रैंकिंग में फायदा मिला है और वो हैं श्रेयस अय्यर। अय्यर ने नागपुर मैच में तूफानी पारी खेली थी। अहमदाबाद में वह जमकर बरस रहे हैं। उनकी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिग में टॉप-10 में एंट्री हो गई है। अय्यर एक स्थान आगे बढ़ते हुए 10वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के पाथुम निसंका को 11वें नंबर पर भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।