Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जय हो अफगानिस्तान', अफगानी खिलाड़ी ने रचा इतिहास, देश के लिए पहली बार जीता ICC का ये स्पेशल अवॉर्ड

    अफगानिस्तान मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इसे एक मजबूत टीम माना जाता है। टी20 में तो ये टीम अपना परचम लहरा चुकी है। वनडे में भी बता चुकी है कि इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। बीते साल इस टीम ने पांच में से चार वनडे सीरीज जीती थीं और इसमें अहम रोल निभाने वाले को आईसीसी ने स्पेशल अवॉर्ड दिया है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 27 Jan 2025 02:35 PM (IST)
    Hero Image
    अफगानी क्रिकेटर ने जीता आईसीसी का खास अवॉर्ड

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने बीते कुछ सालों में वैश्विक मंच पर अपना कद मजबूत किया है। पहले ये टीम टी20 की दमदार टीम मानी जाती थी, लेकिन अब वनडे में भी इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसकी बानगी वनडे वर्ल्ड कप-2023 में खेलने को मिली थी जहां इस टीम ने कई उलटफेर किए थे। अब अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को आईसीसी ने साल 2024 का वनडे का बेस्ट क्रिकेटर चुना है। आईसीसी ने सोमवार को यह एलान किया। इसी के साथ ओमरजई अपने देश के लिए ये अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईसीसी वनडे क्रिकेटर नहीं चुना गया था।

    यह भी पढ़ें- श्रीलंका के लिए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाने वाले बल्लेबाज को ICC ने दिया ईनाम, डॉन ब्रैडमैन की कर चुका बराबरी

    ऐसा रहा प्रदर्शन

    ओमरजई ने अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से कमाल किया है। वह बीते साल अपने देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे। विकेट लेने के मामले में भी वह दूसरे नंबर पर ही रहे। अफगानिस्तान ने बीते साल पांच में से चार वनडे सीरीज अपने नाम की और इसमें ओमरजई का अहम रोल रहा।

    ओमरजई ने साल 2024 में 14 मैचों में 417 रन बनाए और 17 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 52.12 की औसत से रन बनाए और 20.47 की औसत से विकेट लिए। आईसीसी ने उन्हें साल की वनडे टीम में भी जगह दी है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 149 रनों की पारी खेली।

    इन लोगों को छोड़ा पीछे

    ओमरजई ने तीन खिलाड़ियों को इस रेस में पछाड़ा है। इस रेस में उनको टक्कर दे रहे थे श्रीलंका के कुसल मेंडिस, वानिंदु हसारंगा और वेस्टइंडीज के शेरफाने रदरफोर्ड। हसारंगा ने पिछले साल वनडे में कुल 26 विकेट लिए थे। मेंडिस ने 17 पारियों में 53 की औसत से 742 रन बनाए थे। विंडीज के रदरफोर्ड ने 425 रन बनाए थे।

    इस रेस में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं था और न ही आईसीसी ने अपनी वनडे टीम में एक भी भारतीय खिलाड़ी को चुना। भारत ने साल 2024 में सिर्फ तीन वनडे मैच ही खेले थे।

    यह भी पढ़ें-ICC मेंस T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना यह भारतीय स्‍टार, बाबर आजम और ट्रेविस हेड को भी पछाड़ा