Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होता है ICC Hall of Fame? WTC Final 2025 से पहले 7 दिग्गजों को मिलेगा सम्मान

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 09:44 AM (IST)

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 से पहले 9 जून को कुल सात दिग्गज खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। 7 दिग्गज खिलाड़ियों में पांच पुरुष और दो महिला क्रिकेटर शामिल हैं जिन्हें खास सम्मान दिया जाएगा। यह सम्मान ए डे विद द लीजेंड्स (A Day with the Legends) नामक एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होगा।

    Hero Image
    क्या होता है ICC Hall of Fame?

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ये जानकारी दी है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 से पहले 9 जून को कुल सात दिग्गज खिलाड़ी, को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। 7 दिग्गज खिलाड़ियों में पांच पुरुष और दो महिला क्रिकेटर शामिल हैं, जिन्हें खास सम्मान दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सम्मान 'ए डे विद द लीजेंड्स' (A Day with the Legends) नामक एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिसका सीधा प्रसारण आईसीसी के पार्टनर नेटवर्कों पर किया जाएगा। यहां दुनिया भर के फैंस क्रिकेट के इन महान दिग्गजों को सम्मानित होते हुए देख सकेंगे।

    क्या होता है ICC Hall of Fame?

    आईसीसी हॉल ऑफ फेम, क्रिकेट का सबसे बड़ा सम्मान होता है, जो क्रिकेट के लंबे और शानदार इतिहास से खेल के दिग्गजों की उपलब्धियों का सम्मान करता है। इसकी शुरुआत 2 जनवरी 2009 को फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन (FICA) के साझा सहयोग से हुई थी।

    इस अवॉर्ड को पाने के लिए एक बल्लेबाज को कम से कम 8000 अंतरराष्ट्रीय रन और 20 शतक स्कोर करना जरूरी होता है। यह क्रिकेट के टेस्ट या वनडे किसी के भी फॉर्मेट के रन हो सकते हैं या फिर बल्लेबाज का औसत 50 से ऊपर रहा हो। किसी गेंदबाज को इस लिस्ट में तभी शामिल किया जा सकता है, जब उन्होंने टेस्ट या वनडे किसी भी फॉर्मेट में 200 विकेट अपने नाम किए हों।

    यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 की कब से होगी शुरुआत? पूरी जानकारी जानिए यहां

    कब मिलता है यह सम्मान?

    आईसीसी हॉल ऑफ फेम का सम्मान किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी को क्रिकेट से संन्यास लेने के पांच साल बाद दिया जाता है। 14 नवंबर 2013 को महान सचिन तेंदुलकर ने संन्यास का एलान किया था, लेकिन 2018 में सचिन को इससे सम्मानित नहीं किया गया।

    जुलाई 2019 में सचिन को ये हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेटरों में राहुल द्रविड़, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीनू मांकड, वीरेंद्र सहवाग, डायना इदुल्जी, बिशन सिंह बेदी को आईसीसी क्रिकेट हॉल फेम से सम्मानित किया जा चुका है।

    ICC Hall of Fame 2025 Timings

    आईसीसी हॉल ऑफ फेम में अब तक 115 खिलाड़ियों को शामिल किया जा चुका है। हालिया समारोह दुबई में आसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल से पहले आयोजित किया गया था, जिसमें एलेस्टेयर कुक, एबी डिविलियर्स और नीतू डेविड को सम्मानित किया गया था।

    आईसीसी द्वारा आयोजित अब आईसीसी हॉल ऑफ फेम की जानकारी दी गई है। इस बार कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से शुरू होगा। इसमें साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी शामिल होंगे, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का पूर्वावलोकन प्रस्तुत करेंगे।

    यह भी पढ़ें: ICC T20I Ranking: यशस्वी जायसवाल ने दो स्थान की लगाई छलांग, श्रीलंकाई बल्लेबाज को भी मिला फायदा

    कहां देख सकते हैं ICC Hall of Fame Live?

    इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारत में Jio Cinema पर, यूके और आयरलैंड में स्काई स्पोर्ट्स पर, ऑस्ट्रेलिया में अमेजन प्राइम वीडियो पर, उप-सहारा अफ्रीका में सुपरस्पोर्ट पर, न्यूजीलैंड में स्काई टीवी पर, पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स और पीटीवी पर, श्रीलंका में टीवी1 एमटीवी (विलंबित) पर, MENA क्षेत्र में क्रिकलाइफ और स्टारजप्ले पर, कैरिबियन में ईएसपीएन पर, यूएसए और कनाडा में विलो पर, अफगानिस्तान में एरियाना टीवी पर और सिंगापुर में हब स्पोर्ट्स 4 पर किया जाएगा।