Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC T20I Ranking: यशस्वी जायसवाल ने दो स्थान की लगाई छलांग, श्रीलंकाई बल्लेबाज को भी मिला फायदा

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:27 PM (IST)

    भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने ताजा जारी हुई आईसीसी टी20I रैंकिंग में दो स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। वह टॉप-10 में तो नहीं हालांकि 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कुसल परेरा को एक पायदान का फायदा हुआ है। वह 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

    Hero Image
    yashasvi jaiswal ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंचे। फाइल फोटो

     स्पोर्टस डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी की ताजा जारी हुई टी20I रैंकिंग में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसावल को फायदा हुई है। इन दिनों बिना टी20I अंतरराष्ट्रीय मैच खेले भी उन्होंने दो स्थान की छलांग लगा दी है। वहीं, श्रीलंकाई बल्लेबाज ने भी एक पायदान ऊपर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICC की टी20I रैंकिंग के टॉप-5 में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड 856 अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। दूसरे स्थान पर भारत के अभिषेक शर्मा मौजूद हैं। उनके 829 अंक हैं। तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के फिल साल्ट 815 अंक के साथ काबिज हैं।

    तिलक और सूर्यकुमार टॉप-5 में

    भारतीय मिडिल ऑर्डर की जान बनते जा रहे तिलक वर्मा नंबर-4 पर हैं। तिलक के 804 अंक है। भारतीय टी20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 729 अंक के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं। ताजा जारी हुई रैंकिंग में 9वें नंबर पर दो खिलाड़ी मौजूद हैं।

    कुसल परेरा को भी मिला फायदा

    श्रीलंका के कुसल परेरा ने एक स्थान की छलांग लगाकर 9वां स्थान हासिल कर लिया है। परेरा के 676 अंक हो गए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के रीजा हैंड्रिक्स को भी एक स्थान का फायदा मिला है। वह भी संयुक्त रूप से 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

    बाबर आजम को हुआ नुकसान

    यशस्वी जायसवाल अभी भी टॉप-10 में जगह नहीं बना पाए हैं लेकिन जायसवाल ने दो स्थान की लंबी छलांग लगाई है। वह 673 अंक के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है। वह 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। रिजवान भी एक स्थान लुढकर 13वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- RCB की 'विराट' जीत के शोर में खो गई Shashank Singh की शानदार पारी; वन मैन आर्मी की तरह लड़ा खिलाड़ी

    यह भी पढे़ं- IPL 2025 Records: कोहली-वैभव से लेकर श्रेयस-साई का धमाका... 20 बड़े रिकॉर्ड जो हुए तबाह