IND Vs PAK: पाकिस्तान के लिए 'करो या मरो' मुकाबला, भारत से मिली हार तो Champions Trophy से होगा 'Goodbye'
India vs Pakistan Champions Trophy 2025 भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मैच खेला जाना है। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद आज टीम इंडिया के पास हिसाब चुकता करने का मौका है। उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी का 5वां मैच खेला जाना है। 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार के बाद आज टीम इंडिया के पास हिसाब चुकता करने का मौका है। उस वक्त विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हार मिली थी।
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें जीत हासिल करने पर है। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान की टीम की टेंशन बढ़ती जा रही है।
हाल ही में रावलपिंडी की मौसम रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये माना जा रहा है कि उस दिन बारिश के ज्यादा चांस हैं। अगर बारिश ने मैच में पानी फेरा तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। बता दें कि पाकिस्तान की टीम को 27 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में अपना ग्रुप का आखिरी मैच खेलना है।
Pakistan Rawalpindi's Weather: रावलपिंडी का मौसम पाकिस्तान को डरा रहा, क्यों?
दरअसल, आक्यूवेदर के अनुसार, रावलपिंडी का मौसम क्रिकेट के लिए 27 फरवरी को अनुकूल नहीं रहेगा। 25 फरवरी से शहर में बारिश की संभावना जताई जा रही है और यह मौसम 1 मार्च तक ऐसा ही रहने की उम्मीद है।
27 फरवरी को पाकिस्तान और बांगलादेश के बीच होने वाले मैच के दिन बारिश का 84% होने की उम्मीदें है और बादल भी 96% तक ढके रहने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ, तो मैच धुल सकता है, जो पाकिस्तान के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
रावलपिंडी के मौसम की वजह से भारत के खिलाफ पाकिस्तान को आज किसी भी हालत में जीत हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आज चैंपियंस ट्रॉफी से करो पाक को 'साफ', दुबई में हिसाब चुकता करने का मौका
India Vs Pakistan Match: पाकिस्तान के लिए आज 'करो या मरो' मुकाबला
भारत-पाकिस्तान के लिए आज का मैच बेहद अहम है, क्योंकि दोनों देशों में जो भी हारा, उसके लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह थोड़ी कमजोर हो जाएगी। टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दो बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में मैच खेले है, जिसमें दोनों मैच में उन्हें जीत मिली है।
हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच अबतक कुल 5 मुकाबले हुए हैं जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 3 मैचों में हराया है। वहीं, भारत को केवल दो मैच में जीत मिली है। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी।
आज भारतीय टीम अगर पाकिस्तान को हारती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने उसे 60 रन से हराया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।