Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: आज चैंपियंस ट्रॉफी से करो पाक को 'साफ', दुबई में हिसाब चुकता करने का मौका

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 06:00 AM (IST)

    चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्‍तान ने भारतीय क्रिकेट टीम को 180 रन से रौंदा था। अब 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई। पाकिस्‍तान को इस आईसीसी इवेंट की मेजबानी सौंपी गई। ऐसे में भारत के पास 8 साल पुरानी हार का बदला लेने का मौका है। दोनों ही टीम आज दुबई में टकराने जा रही हैं।

    Hero Image
    दूसरी जीत पर होगी भारतीय टीम की नजर। इमेज- पीसीबी-बीसीसीआई

     अभिषेक त्रिपाठी, जागरण दुबई : 2004 में साउथैंप्टन से भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुई चैंपियंस ट्रॉफी की टक्कर आठ साल के ठहराव के बाद 2025 में दुबई पहुंच चुकी है। 2004 में साउथैंप्टन और 2009 में सेंचुरियन में ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारत ने 2013 और 2017 में ग्रुप-स्टेज में बर्मिंघम में पड़ोसी देश को मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि 2017 में ही फाइनल में ओवल स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब जीत लिया जिसका बदला लेने का अब उचित समय आ गया। रोहित शर्मा की सेना रविवार को मोहम्मद रिजवान की टीम को एक बार और पस्त करके चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर लेगी। न्यूजीलैंड से पहले ही हार चुकी पाकिस्तानी टीम एक और हार के बाद इस टूर्नामेंट से हारने की कगार पर आ जाएगी।

    भारत

    • ताकत : बल्लेबाजी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, कप्तान रोहित शर्मा फार्म में लौट गए। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी अगुआई कर रहे हैं।
    • कमजोरी : इस हाइवोल्टेज मुकाबले में टीम को बुमराह की कमी खल कती है। शमी को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाजों को वनडे का ज्यादा अनुभव नहीं है।

    पाकिस्तान

    • ताकत : टीम चयन को लेकर आलोचना हो रही है लेकिन पाक के पास रिजवान, सईम अयूब खुशदिल जैसे खिलाड़ी हैं जो दिन होने पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
    • कमजोरी : अयूब की चोट ने पाकिस्तान को परेशान किया है और बाबर के फार्म को लेकर भी ¨चता है। खुशदिल और फहीम अशरफ टीम की कमजोर कडि़यां हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ किस प्‍लान से उतर रही भारतीय टीम, उपकप्‍तान Shubman Gill ने खोल दिए सारे राज

    नंबर गेम

    21 बार (आठ वनडे विश्व कप, आठ टी-20 विश्व कप और पांच चैंपियंस ट्रॉफी ) भारत और पाकिस्तान का आईसीसी टूर्नामेंट में आमना-सामना हुआ है। इसमें भारत ने 17 बार जीत हासिल की है। 05 बार दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में भिड़ी हैं जिसमें तीन पाकिस्तान और दो भारत जीता है। पाकिस्तान ने 2017 में पिछली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली की टीम को बुरी तरह हराया था।

    ये भी पढ़ें: IND vs PAK Live Streaming: सुपर संडे की कर लें तैयारी, महामुकाबले का मंच तैयार; जानें कैसे देखें भारत-पाकिस्‍तान का मैच