IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लान से उतर रही भारतीय टीम, उपकप्तान Shubman Gill ने खोल दिए सारे राज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम टकराएंगी। इस मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल ने मैन इन ब्लू किस प्लान के साथ उतर रही है इसका खुलासा किया। इतना ही नहीं गिल ने अपनी फॉर्म पर भी बात की। पिछले मैच में गिल ने शतक लगाया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में यूं तो 15 मैच खेले जाने हैं, लेकिन रविवार का मुकाबला खास है। 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम टकराएंगी। यह हाई वोल्टेज मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्तान शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए। इस दौरान उन्होंने महामुकाबले में मैन इन ब्लू किस प्लान के साथ उतर रही है, इसका खुलासा किया। इतना ही नहीं गिल ने बताया कि वायरल के कारण ऋषभ पंत ने अभ्यास नहीं किया।
गिल ने बताया क्या स्कोर सोच रही टीम
गिल ने कहा कि दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए 300 से अधिक का स्कोर एक "बहुत अच्छा" स्कोर है और चारों ओर ओस नहीं होने के कारण, दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम अधिक दबाव में होगी। गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हम निश्चित रूप से सकारात्मक और आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इस विकेट पर 300-325 का स्कोर बहुत अच्छा होगा। बीच के ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने की बेहतर संभावना होगी।"
Leading the chase ✅
Hundred ✅
Win ✅
Vice Captain Shubman Gill guides #TeamIndia to victory 👏
Updates ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#BANvIND | #ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/YbWSCERX6E
— BCCI (@BCCI) February 20, 2025
ओस से नहीं पड़ेगा टीम को फर्क
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जीत हासिल की, लेकिन पाकिस्तान अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार गया। दुबई में ओस ने बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन गिल ने कहा कि इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक दबाव का सामना करना पड़ेगा। बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद शतक बनाने वाले गिल ने कहा, "टॉस मायने नहीं रखेगा क्योंकि ओस नहीं है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम पर अधिक दबाव होगा।"
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली चोटिल!
गिल ने लगाया था शतक
गिल ने कहा, "मैं हर मैच में शतक बनाना चाहता हूं। अगर मुझे अच्छी शुरुआत मिलती है तो मैं लंबी पारी खेलने की कोशिश करूंगा। जो भी बेहतर होगा, जो सेट हो जाएगा, वह लंबी पारी खेलना चाहेगा।" बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने इस मैच में शतक लगाया था। गिल ने 129 गेंदों पर 101 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान भारतीय उपकप्तान ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।