Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपिक में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए थामस बाक से मिले जय शाह, जानें क्‍या निकला बातचीत का नतीजा

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 10:55 PM (IST)

    Jay Shah 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक के अलावा आगे भी क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाने को लेकर आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के अध्यक्ष थामस बाक से मुलाकात की। आईसीसी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया क्रिकेट को 2028 और उससे आगे के ओलंपिक खेलों में शामिल कराने के लिए प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    जय शाह और थामस बाक ने की मुलाकात। इमेज- आईसीसी

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक के अलावा आगे भी क्रिकेट को इन खेलों का हिस्सा बनाने को लेकर आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के अध्यक्ष थामस बाक से मुलाकात की।

    आईसीसी ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, क्रिकेट को 2028 और उससे आगे के ओलंपिक खेलों में शामिल कराने के लिए प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में आइसीसी चेयरमैन जय शाह ने आईओसी अध्यक्ष थामस बाक से मुलाकात कर इस बारे में चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय शाह हैं काफी सक्रिय

    शाह को पिछले वर्ष दिसंबर में आइसीसी का चेयरमैन चुना गया था और तभी से वह ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने के लिए सक्रिय हैं। पिछले महीने ब्रिसबेन में बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ब्रिसबेन 2032 ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हाकले से मुलाकात की थी। क्रिकेट को 128 साल बाद 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है, लेकिन 2032 ओलंपिक में खेल को शामिल करने की अभी पुष्टि नहीं हुई है।

    ये भी पढ़ें: Women’s ICC Rankings: दूसरे पायदान पर कूदी Smriti Mandhana, कप्तान हरमनप्रीत ने झेला नुकसान; देखिए ताजा ODI रैंकिंग

    मांडविया ने एनएसएफ के प्रतिनिधियों से मुलाकात की

    खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को प्रमुख राष्ट्रीय खेल महासंघों (एनएसएफ) के प्रतिनिधियों से मुलाकात करके 2028 में लास एंजिल्स ओलंपिक खेलों के लिए भारत की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। मंत्रालय ने पिछले सप्ताह खेल प्रशासकों को इस बैठक के लिए निमंत्रण दिया था।

    मांडविया ने बैठक के बाद 'एक्स' पर लिखा, आज देश के प्रमुख राष्ट्रीय खेल महासंघों के साथ बैठक करके 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन के मंत्र के साथ हमें देश को खेलों के क्षेत्र में मजबूत बनाना है और प्रतिभा को बढ़ावा देना है।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्‍शन! कही दिल जीतने वाली बात

    comedy show banner