Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर आया सूर्यकुमार यादव का रिएक्‍शन! कही दिल जीतने वाली बात

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:46 PM (IST)

    चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत अगले महीने होगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। हाल ही इसके लिए भारतीय टीम का एलान किया गया था। 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी गई। अब भारतीय स्‍क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर सूर्यकुमार यादव का रिएक्‍शन सामने आया है। सूर्य के जवाब ने फैंस का दिल जीत लिया है।

    Hero Image
    टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का काउंट डाउन जारी है। 8 साल बाद वापसी कर रहे इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। हाल ही में आईसीसी के इस मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया था। 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी गई। अब भारतीय स्‍क्वॉड में जगह नहीं मिलने पर सूर्यकुमार यादव का रिएक्‍शन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार से शुरू होगी सीरीज

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले कप्‍तान सूर्यकुमार यादव की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस हुई। भारत के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने को स्वीकार कर लिया है। सूर्यकुमार ने यह भी कहा कि उन्हें मौका दिया गया पर वह वनडे में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

    अगर अच्‍छा प्रदर्शन करता तो

    उन्होंने कहा, "इससे दुख क्यों होगा? अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करता तो मैं चैंपियंस ट्रॉफी में होता। अगर मैं अच्छा नहीं करता, तो इसे स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। अगर आप चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम को देखें, तो यह वास्तव में अच्छी दिख रही है। जिन भी प्‍लेयर्स को मौका दिया गया है, सभी अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"

    1 साल से नहीं खेला वनडे

    सूर्यकुमार यादव ने कहा, "यह सोचकर दुख होता है कि मैंने अच्छा नहीं किया है। अगर मैंने अच्छा किया होता, तो मैं उस टीम का हिस्‍सा होता। अगर मैंने अच्छा नहीं किया है, तो कोई ऐसा व्यक्ति जो वास्तव में अच्छा करने का हकदार है, वह वहां रहने का हकदार है।" सूर्यकुमार यादव एक साल से ज्‍यादा समय से वनडे क्रिकेट नहीं खेले हैं। वह आखिरी बार वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे।

    वनडे में स्‍काई का प्रदर्शन

    • सूर्यकुमार यादव ने अपने करियर में अब तक 37 वनडे मैच खेले हैं।
    • इस दौरान 35 पारियों में उन्‍होंने 773 रन बनाए हैं।
    • वनडे में स्‍काई की औसत 25.76 की और स्‍टाइक रेट 105.02 की रही है।
    • इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं।
    • ODI में स्‍काई का बेस्‍ट स्‍कोर नाबाद 72 रन है।

    चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा।

    ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 में ये भारतीय जोड़ी रहेगी खतरनाक, सूर्यकुमार यादव ने अभी से बता दिया नाम

    comedy show banner
    comedy show banner