Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025 में ये भारतीय जोड़ी रहेगी खतरनाक, सूर्यकुमार यादव ने अभी से बता दिया नाम

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार से हागी। पहले मैच से पहले भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी सवाल किए गए। सूर्या ने बताया कि आईसीसी के इस इवेंट के दौरान कौन सा प्‍लेयर एक्‍स फैक्‍टर साबित होगा।

    Hero Image
    बुधवार को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का बुधवार से आगाज होगा। इससे पहले मंगलवार को भारतीय टी20 टीम के कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस दौरान उनसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भी सवाल पूछे गए। स्‍काई ने बताया कि आईसीसी के इस मेगा इवेंट के दौरान कौन से प्‍लेयर एक्‍स फैक्‍टर साबित होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये जोड़ी होगी खतरनाक साबित

    भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह व टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी के समय फिट रहें तो उनकी जोड़ी बेहद खतरनाक जोड़ी साबित हो सकती है। वनडे विश्‍व कप 2023 के बाद शमी की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। दूसरी ओर जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्‍ट के दौरान चोटिल हो गए थे।

    दोनों अनुभवी गेंदबाज 

    पहले टी-20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में सूर्यकुमार ने कहा, "बुमराह और शमी ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। दोनों अनुभवी गेंदबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर उनकी जोड़ी विरोधी टीमों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। उन्हें फिर साथ में गेंदबाजी करते देखना दिलचस्प होगा।"

    सूर्या को इस चीज का है मलाल

    सूर्यकुमार को वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने का मलाल है, जिसके कारण वे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं बना सके। उन्होंने कहा, "यह सोचकर तकलीफ होती है कि मैं वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। अगर किया होता तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा होता, हालांकि वह टीम काफी अच्छी है। उनमें जिन्हें लिया गया है, उन सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।" सूर्यकुमार ने 37 वनडे मैचों में महज 25.76 की औसत से 773 रन बनाए हैं।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने जमाया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्‍जा, फाइनल में इस टीम को रौंदा

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

    रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

    • 20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
    • 23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
    • 2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

    ये भी पढ़ें: Team India की जर्सी पर नहीं छपेगा पाकिस्तान का नाम, Champions Trophy से पहले खड़ा हुआ नया बखेड़ा

    comedy show banner
    comedy show banner