IND vs ENG: टीम इंडिया ने जमाया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा, फाइनल में इस टीम को रौंदा
IND vs ENG भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इतिहास रचा। भारतीय टीम ने टी20 चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। विक्रांत केनी की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में इंग्लैंड 79 रन से रौंदा। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 198 रन का लक्ष्य दिया था। हालांकि इंग्लैंड टीम 19.2 ओवर में 118 रन ही बना सकी।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने मंगलवार को इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया। विक्रांत केनी की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 79 रन से मात दी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 198 रन का टारगेट दिया था। हालांकि, इंग्लैंड टीम 19.2 ओवर में 118 रन पर ही सिमट गई।
मुकाबले का हाल
मुकाबले की बात करें तो योगेन्द्र और माजिद मार्ग्रे ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों की बैटिंग के चलते ही टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए। योगेन्द्र ने 40 गेंदों में 73 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलाव माजिद ने 19 गेंदों पर नाबाद 33 रन ठोक दिए। इंग्लैंड की ओर से हैमंड ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
India reigns supreme! 🏆🇮🇳
With a commanding 79-run victory over England, Team India lifts the PD Champions Trophy 2025!
Pure dominance, pure pride! 💪#AbJunoonJitega #TeamIndia #PDChampionTrophy2025 #CricketForAll #DumHaiTeamMai pic.twitter.com/cyVlPdkTje
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 21, 2025
गेंदबाजों का रहा उम्दा प्रदर्शन
बल्लेबाजों ने अपना काम खत्म किया तो भारतीय गेंदबाज एक्शन में आए। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को ट्रॉफी दिला दी। इंग्लैंड की ओर से हैमंड ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से राधिका प्रसाद ने 19 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट शिकार किए।
भारत की यह छठी जीत
भारतीय टीम की टूर्नामेंट में यह में छठी जीत है। इतना ही नहीं यह भारत की इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी जीत है। भारतीय टीम ने लीग राउंड में 6 में से 5 मैच जीते थे। भारतीय टीम ने पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद इंग्लैंड ने भारत का मात दी। आखिरी मैच में भारत ने एक बार फिर श्रीलंका को रौंदा था।
🏆 A historic triumph! Team India defeated England by a massive 79 runs to claim the PD Champions Trophy 2025.
An extraordinary display of teamwork, determination, and skill!#AbJunoonJitega #TeamIndia #PDChampionTrophy2025 #DCCI #CricketForAll #DumHaiTeamMai #BreakingBarriers pic.twitter.com/i8XnqubtQh
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 21, 2025
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
विक्रांत केनी (कप्तान), रवींद्र संथे (उपकप्तान), योगेंदर भारोदिया, आकाश पाटिल, राजेश कन्नूर, नरेंद्र मंगोरे, जितेंद्र वीएन, सनी गोयत, निखिल मन्हास, माजिद मार्ग्रे, राधिका प्रसाद।
🏏 The Ultimate Warriors Take the Field! 🏏
India’s Playing XI is ready for the Mega Final!
⚡ It’s India vs England in the final clash of the PD Champions Trophy 2025! The stage is set, the team is ready, and the dream is within reach.
Let’s cheer loud 🇮🇳#AbJunoonJitega pic.twitter.com/N5oguS2TBz
— Differently Abled Cricket Council of India (@dcciofficial) January 21, 2025
ये भी पढ़ें: स्टेडियम से देखना चाहते हैं IND vs ENG टी20 सीरीज, तो जान लीजिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करना है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।