Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍टेडियम से देखना चाहते हैं IND vs ENG टी20 सीरीज, तो जान लीजिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करना है

    Updated: Tue, 21 Jan 2025 06:08 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच बुधवार से 5 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। ऐसे में दोनों ही टीम कोलकाता में इस मैच की तैयारी में कर रही हैं। 2021 के बाद भारतीय जमीं पर दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली जा रही है।

    Hero Image
    सीरीज की तैयारी में जुटी है भारतीय टीम। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। दोनों ही टीम कोलकाता में इस मैच की तैयारी में जुटी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 के बाद भारतीय जमीं पर दोनों टीमों के बीच पहली बार टी20 सीरीज खेली जा रही है। ऐसे में कई क्रिकेट प्रेमी स्‍टेडियम से इस सीरीज को देखने के लिए उत्‍सुक हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि टी20 सीरीज के टिकट को ऑनलाइन कैसे खरीद सकते हैं। साथ ही इनकी कीमत कितनी है। 

    ऐसे ऑनलाइन बुक करें टिकट

    भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 के टिकट http://Insider.in, या Paytm के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इस सीरीज के टिकट की कीमत 800 रुपये, 1300 रुपये, 2000 रुपये और 2500 रुपये है। सीरीज के पहले टी20 के टिकट 14 से 16 जनवरी के बीच बिके थे। ऐसे में अब फैंस दूसरे मुकाबले के टिकट बुक कर सकते हैं। दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

    भारत बनाम इंग्‍लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

    • पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
    • दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
    • तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
    • चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
    • पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st T20I Playing 11: 1 साल बाद मैदान में उतरेंगे शमी, फिर देखने को मिलेगा Sanju Samson का तूफान

    टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

    टी20 सीरीज के लिए इंग्‍लैंड टीम

    जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 1st T20 Live Streaming: शमी की वापसी से मजबूत हुई भारत की गेंदबाजी; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें मैच