Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Champions Trophy 2025: फाइनल में हर एक फैसले पर होगी पैनी नजर, इसे ध्‍यान में रखते हुए ICC ने की अंपायर्स के नामों की घोषणा

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 12:04 PM (IST)

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में हर फैसला अहम होगा जिसको ध्‍यान में रखते हुए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा की है। अंपायरों में दो सबसे प्रतिष्ठित नाम पॉल रीफील और रिचर्ड इंलिगवर्थ को मैदानी अंपायर की भूमिका सौंपी गई है। जानें बाकी किसे क्‍या जिम्‍मेदारी मिली।

    Hero Image
    पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे फाइनल में मैदानी अंपायर्स

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए आईसीसी ने अंपायर्स के नामों की घोषणा कर दी है।

    अंपायर जगत के दो प्रतिष्ठित नाम ऑस्‍ट्रेलिया के पॉल रीफील और इंग्‍लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर्स की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है। तीसरे अंपायर की जिम्‍मेदारी जोएल विलसन को सौंपी गई है। श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर होंगे। श्रीलंका के रंजन मदुगले मैच रेफरी की भूमिका निभाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया को मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह पक्‍की की थी। वहीं, न्‍यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से पटखनी देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: Champions Trophy 2025 फाइनल में भारत का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत 

    अंपायर्स को अच्‍छा अनुभव

    58 साल के पॉल रीफील ऑस्‍ट्रेलिया के क्रिकेटर रह चुके हैं। उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच लाहौर में संपन्‍न दूसरे सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। वहीं 61 साल के इलिंगवर्थ ने भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहले सेमीफाइनल में मैदानी अंपायर की जिम्‍मेदारी निभाई थी।

    इलिंगवर्थ को चार बार आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्‍ठ अंपायर का खिताब मिल चुका है। वह 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप और 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में अंपायरिंग कर चुके हैं। भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच ग्रुप चरण में मुकाबले के दौरान भी रिचर्ड इलिंगवर्थ ने मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। इस मैच को भारत ने 44 रन से जीता था।

    मैच ऑफिशियल्‍स

    • मैदानी अंपायरर्स - पॉल रीफील और रिचर्ड इलिंगवर्थ
    • थर्ड अंपायर - जोऐल विलसन
    • चौथे अंपायर - कुमार धर्मसेना
    • मैच रेफरी - रंजन मदुगले

    याद दिला दें क भारतीय टीम 12 मार्च से दुबई में ठहरी हुई है और यहां की तीनों पिचों पर मैच खेल चुकी है। वहीं, न्‍यूजीलैंड को लाहौर से दुबई पहुंचना पड़ रहा है क्‍योंकि उसने दूसरा मैच लाहौर में खेला था।

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ: केन विलियमसन ने फाइनल से पहले बढ़ाई भारत की टेंशन, न्‍यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को बताया 'एक्‍स' फैक्‍टर