Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: Champions Trophy 2025 फाइनल में भारत का पलड़ा भारी, न्‍यूजीलैंड के लिए यहां खड़ी हुई मुसीबत

    By abhishek tripathiEdited By: Abhishek Nigam
    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:36 AM (IST)

    भारतीय टीम का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में पलड़ा भारी रहने वाला है। भारतीय टीम ने दुबई में ही अपने सभी मैच खेले और जीत दर्ज की। न्‍यूजीलैंड की टीम को दुबई में खेलने में परेशानी झेलनी पड़ी थी। हालांकि न्‍यूजीलैंड के रचिन रवींद्र से भारत को चौकन्‍ना रहना होगा जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है।

    Hero Image
    भारतीय टीम तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की कोशिश करेगी

    अभिषेक त्रिपाठी, दुबई। दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को न्यूजीलैंड से होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम 16 फरवरी को यहां पहुंच गई थी और तब से इसी शहर में है। उसने यहां बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेले अपने तीन लीग मैच आराम से जीते जबकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को भी आसानी से पराजित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय टीम यहां की तीन विभिन्न पिच पर खेल चुकी है। उसे यहां की धीमी पिच पर खेलने का अंदाजा हो चुका है। यही नहीं टीम इसीलिए पांच स्पिनरों को साथ में लेकर आई थी, जिसमें वह पिछले दो मैचों में चार स्पिनरों को एक साथ उतार चुकी है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड की अपेक्षा यहां की परिस्थितियों में रच, बस गई है।

    भारत को इतिहास सता रहा

    हालांकि, अगर इतिहास की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक बार वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ जिसमें कीवी जीत गए थे। यही नहीं 2021 के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था।

    अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में घरेलू टीम को हराने वाली इस टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले कराची में अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को दो विकेट से हराया और इसके बाद वहीं पर इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर विजयी शुरुआत की।

    दुबई में फंसा पेच

    कीवियों ने ग्रुप-ए के एक अन्य मुकाबले में रावलपिंडी में बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया। हालांकि इसके बाद उसे तीसरा लीग मैच दुबई में खेलने आना पड़ा जहां पर पिच का मिजाज पाकिस्तान से अलग था। यहां आकर न्यूजीलैंड की टीम फंस गई। भारत ने उस मैच में पहले खेलते हुए 249 रन बनाए थे, जिसमें लक्ष्य का पीछा करते हुए मिशेल सेंटनर की टीम सिर्फ 205 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Final: घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी? बस एक जीत दूर भारतीय टीम, टूर्नामेंट में अभी तक रहा अपराजेय सफर

    कराची में पहले वनडे में 320 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की टीम दुबई से पाकिस्तान पहुंचते ही बल्लेबाजी के मुफीद पिच पर फॉर्म में आ गई और दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध खेलते हुए छह विकेट पर 362 रन बना डाले। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने इस मैच में शतक ठोके। दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए लाहौर में नौ विकेट खोकर सिर्फ 312 रन बना सकी।

    भारत को मिला रिकवरी टाइम

    न्यूजीलैंड ने भले ही सेमीफाइनल 50 रन से जीता हो, लेकिन दुबई की पिच और पाकिस्तान की पिच में जमीन आसमान का अंतर है। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को दुबई पहुंची है जबकि भारत करीब 20 दिन से यहां है। रोहित शर्मा की टीम ने मंगलवार को अपना अंतिम मैच खेला था। उसे दो दिन रिकवरी का टाइम मिल गया है। टीम शुक्रवार को अभ्यास भी करेगी।

    रचिन की पिच पर प्रतिक्रिया

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को पूरी तरह फिट होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होगा। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने कहा कि हम दुबई की पिच के बारे में बहुत अधिक नहीं जानते। हमने भारत के विरुद्ध वहां एक मैच खेला और तब गेंद काफी टर्न ले रही थी जबकि एक अन्य मैच में हमने देखा कि गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी।

    हमने परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाकर उसी की तरह अपना खेल खेला और रविवार को हमें फिर से ऐसा करना होगा। हम अगले दो दिन इस पर गौर करेंगे और उम्मीद है कि वहां क्रिकेट के लिए अच्छा विकेट होगा।

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2024: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकता है ये ऑलराउंडर, कप्‍तान-कोच भी फैन

    रवींद्र से बचकर रहना होगा

    रवींद्र इस चैंपियंस ट्रॉफी में दो शतक लगा चुके हैं। हालांकि भारत के विरुद्ध मैच में वह सिर्फ छह रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर अपर कट लगाने के प्रयास में आउट हो गए थे। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

    इंग्लैंड के बेन डकेट ने 227 रन बनाए हैं जबकि उनके 226 रन हैं। जो रूट 225 रनों के साथ तीसरे और विराट कोहली 217 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। श्रेयस अय्यर 195 रनों के साथ छठे नंबर पर हैं। हालांकि बाएं हाथ के बल्लेबाज रचिन से भारत को फाइनल में बचकर रहना होगा।

    सेमीफाइनल में 108 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले रवींद्र ने कहा, 'जब भी आप बल्लेबाजी करते हैं तो आउट होने की संभावना बनी रहती है। उम्मीद है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजी करूंगा और अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखूंगा।'

    फाइनल एक नया मैच होगा और हम वास्तव में इस चुनौती का सामना करने और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने को लेकर उत्साहित हैं। उम्मीद है कि हम भारत पर दबाव बनाने में सफल रहेंगे। जहां तक भारत के एक ही स्थान पर खेलने को लेकर फायदा होने की बात है तो यही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रकृति है। हमने काफी यात्रा की है और हम इसके आदी हो चुके हैं। टूर्नामेंट का कार्यक्रम तैयार करना मेरा काम नहीं है। मैं अभी आईसीसी प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने को लेकर रोमांचित हूं और अगला मैच खेलने के लिए उत्साहित हूं।- डेरिल मिचेल, न्यूजीलैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज

    यह भी पढ़ें: IND vs NZ Playing 11: 8 महीने में दूसरी ICC ट्रॉफी जीतेगी भारतीय टीम! फाइनल में बड़े बदलाव के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा