Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND Vs NZ Final: घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी? बस एक जीत दूर भारतीय टीम, टूर्नामेंट में अभी तक रहा अपराजेय सफर

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:00 AM (IST)

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए अब तक का सफर आसान रहा है। सेमीफाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से चुनौती मिली। हालांकि नॉकआउट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय टीम अभी तक टूर्नामेंट में अभी तक अपराजेय रही है। फाइनल में रोहित शर्मा की टीम मिचेल सेंटनर की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

    Hero Image
    फाइनल में भारत का होगा न्यूजीलैंड से सामना। फोटो- ICC

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम लाजवाब फॉम में है। रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को मात देकर रिकॉर्ड पांचवीं बार टूर्नामेंट के इतिहास के फाइनल में जगह बनाई है। वह ट्रॉफी उठाने से बस एक कदम दूर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब फाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। बता दें कि ग्रुप स्टेज में भारत, न्यूजीलैंड को शिकस्त दे चुका है। फाइनल से पहले आइए देखतें हैं भारत का टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन रहा है।

    भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया

    चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से हुआ और टीम ने जीत के साथ आगाज किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (5/53) की घातक गेंदबाजी के बाद गिल के नाबाद 101 रन की मदद से भारत ने जीत दर्ज की।

    बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उम्दा बल्लेबाजी की। गिल के अलावा रोहित शर्मा, केएल राहुल के बेहतरीन पारी खेली।

    पाकिस्तान को भी रौंदा

    चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मुकाबले में भारत ने एक बार फिर अपने हरफनमौला प्रदर्शन का परिचय देते हुए 241 रनों के लक्ष्य को छह विकेट रहते हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के लिए अपना जादू बिखेरते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए और पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रन पर ढेर कर दिया।

    शुभमन गिल (46) और श्रेयस अय्यर (56) ने कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं, लेकिन सदियों पुरानी इस प्रतिद्वंद्विता की मुख्य पहचान विराट कोहली की शानदार पारी रही, जिसमें उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई।

    न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया

    न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारत के बल्लेबाजी क्रम को सीमित करने में अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमें श्रेयस अय्यर (79) और हार्दिक पांड्या (45) की अगुआई में एशियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249/9 का प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाया।

    जवाब में वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन किया और इस स्पिनर ने शानदार पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 205 रन पर समेट दिया। इससे भारत ने अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया।

    सेमीफाइनल में लिया ऑस्ट्रेलिया से बदला

    चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला ऑस्ट्रेलिया को हराकर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 264 रन का स्कोर बनाया।

    इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच चार विकेट से जीत लिया। विराट कोहली ने 84 रन की पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने 45 और केएल राहुल ने नाबाद 42 रन की पारी खेली।

    यह भी पढे़ं- IND vs NZ Final Live Streaming: कहां खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल? भारत पर होगी नजर; जानें कब और कैसे देखें मैच