Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs NZ: केन विलियमसन ने फाइनल से पहले बढ़ाई भारत की टेंशन, न्‍यूजीलैंड के इस खिलाड़ी को बताया 'एक्‍स' फैक्‍टर

    Updated: Fri, 07 Mar 2025 10:07 AM (IST)

    भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। न्‍यूजीलैंड के अनुभवी बल्‍लेबाज केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम फाइनल के लिए तैयार है। विलियमसन ने अपनी टीम के एक्‍स फैक्‍टर के बारे में बात करते हुए उनकी जमकर तारीफ भी की। विलियमसन ने भारत के एक ही स्‍थान पर सभी मैच खेलने पर भी प्रतिक्रिया दी।

    Hero Image
    केन विलियमसन ने कहा कि न्‍यूजीलैंड फाइनल के लिए तैयार है

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का मानना है कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने के कारण वहां की परिस्थितियों को लेकर वास्तविक स्पष्टता है, लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या भारत को एक ही स्थान पर खेलने का फायदा मिलेगा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जब आप कई मैच एक ही स्थान पर खेलते हैं तो चीजों को कैसे आगे बढ़ाना है इसको लेकर आपके पास वास्तविक स्पष्टता होती है। जिस तरह से हमें यहां मौका मिला। हमने भी इस स्थान पर कई मैच खेले और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट का हिस्सा है।'

    विलियमसन अपनी बात पर अड़े रहे

    न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध त्रिकोणीय सीरीज के दो मैच लाहौर में खेले थे। उन्होंने कहा कि इस पर (कि भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं) गौर करने के बजाय हमारा ध्यान अगले मैच पर है। मैच का स्थान और विरोधी टीम निश्चित तौर पर मायने रखते हैं।

    यह भी पढ़ें: IND Vs NZ Final: घर आएगी चैंपियंस ट्रॉफी? बस एक जीत दूर भारतीय टीम, टूर्नामेंट में अभी तक रहा अपराजेय सफर

    विलियमसन ने कहा कि हमने भी वहां भारत के विरुद्ध एक मैच खेला है। परिस्थितियां भिन्न हैं इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के सकारात्मक पहलुओं पर गौर करें और अगले दो-तीन दिन में इसको लेकर अधिक स्पष्टता हासिल करने का प्रयास करें कि हमें फाइनल में किस तरह से खेलना है।

    रचिन का प्रभावी प्रदर्शन

    यह फाइनल है इसलिए यह रोमांचक होगा। अगर हम रचिन की बात करें तो वह अविश्वसनीय रूप से विशिष्ट प्रतिभा का धनी है। उसके साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगता है। वह मैदान पर उतर कर टीम का हित पहले रखता है और स्वच्छंद होकर खेलता है। वह बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि उसे क्या करना है।

    विलियमसन ने कहा, 'वह बड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है और हमने उसे फिर से ऐसा करते हुए देखा। जहां तक भारत का सवाल है तो उनकी टीम बेजोड़ है और वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है इसलिए हमारे लिए पिछले मैच से कुछ सीख लेना महत्वपूर्ण होगा। यह फाइनल है और इसमें कुछ भी हो सकता है।'

    यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2024: न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में 'तुरुप का इक्का' साबित हो सकता है ये ऑलराउंडर, कप्‍तान-कोच भी फैन