Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    T20 World Cup 2024: भारत-पाक की मेजबानी को तैयार हो रहा नासाऊ काउंटी स्टेडियम, नोट कर लीजिए महामुकाबले की तारीख

    By Geetika SharmaEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Thu, 18 Jan 2024 01:29 PM (IST)

    आईसीसी ने इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार का वर्ल्ड कप कैरेबियाई धरती और यूएस में खेला जाएगा। अब यूएस में होने वाले मैचों के लिए न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Nassau Stadium T20 World Cup matches Schedule) का बुधवार को उद्घाटन किया गया। 9 जून 2024 को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच यहां खेला जाएगा।

    Hero Image
    भारत-पाक की मेजबानी को तैयार हो रहा नसाऊ काउंटी स्टेडियम।

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Nassau County International Cricket Stadium matches Schedule: आईसीसी ने इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इस बार का वर्ल्ड कप कैरेबियाई धरती और यूएस में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूसॉर्क में खेले जाएंगे 8 मैच

    अब यूएस में होने वाले मैचों के लिए न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का बुधवार को अनावरण किया गया। इस स्टेडियम पर विश्व कप T20 World Cup के आठ मैच खेले जाएंगे, जिसमें भारत के सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका मुकाबला नसाऊ स्टेडियम पर ही खेला जाएगा।

    तीम महीनों में पूरा होगा काम

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) ने बुधवार को स्टेडियम के उद्घाटन के बाद जानकारी दी की 34,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम का काम तीन महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इस स्टेडियम को विख्यात आर्किटेक्चर फर्म पोपुलस ने डिजाइन किया है।

    ये भी पढ़ें: इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा T20 World Cup 2024 का फाइनल, इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान ने कर दी है बड़ी भविष्यवाणी

    आईसीसी ने की घोषणा

    ये कंपनी न्यूयॉर्क का यांकी स्टेडियम, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम Ahmedabad stadium और ईपीएल की टीम टोटेनहम हॉट्सपर का स्टेडियम भी डिजाइन कर चुकी है। इसमें दर्शकों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि हम न्यूयार्क में टी-20 विश्व कप के लिए नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के अनावरण को लेकर उत्साहित हैं।

    मॉड्यूलर स्टेडियम होंगे तैयार

    ज्योफ एलार्डिस ने आगे कहा कि यह अब तक के सबसे बड़े आईसीसी आयोजन के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम मॉड्यूलर स्टेडियम देने के लिए विश्व स्तरीय आर्किटेक्चर के साथ साझेदारी कर रहे हैं।

    6 मई को पूरा होगा काम

    इससे इस साल जून में न्यूयॉर्क में होने वाले विश्व कप के आठ मैचों का खिलाड़ी और प्रशंसक मजा उठा सकें। स्टेडियम का काम 6 मई तक पूरा कर लिया जाएगा। तीन जून को यहां श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।

    ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, 4 ग्रुप्स में बंटी पांच-पांच टीमें, देखें किस ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

    न्यूयार्क में खेले जाने टी20 विश्व कप के आठ मैचों की लिस्ट-

    • सोमवार 3 जून 2024 श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका
    • बुधवार, 5 जून 2024 भारत बनाम आयरलैंड
    • शुक्रवार, 7 जून 2024 कनाडा बनाम आयरलैंड
    • शनिवार, 8 जून 2024 नीदरलैंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका
    • रविवार, 9 जून 2024 भारत बनाम पाकिस्तान
    • सोमवार, 10 जून 2024 दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश
    • मंगलवार, 11 जून 2024 पाकिस्तान बनाम कनाडा
    • बुधवार, 12 जून 2024 यूएस बनाम भारत