Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG Vs NZ: स्‍टेडियम में बैठकर लाइव इंटरनेशनल मैच देखने का सपना होगा साकार, नहीं चुकाना होगा कोई पैसा; जान लीजिए कैसे

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 07:26 PM (IST)

    अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार टेस्‍ट मैच में टकराने के लिए तैयार हैं। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में सोमवार 9 सितंबर से शुरू होगा और 13‍ सितंबर तक खेला जाएगा। ग्रेटर नोएडा में यह पहला टेस्‍ट मैच है। क्रिकेट प्रेमी इस मैच को स्‍टेडियम से फ्री में देख सकते हैं।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा मुकाबला। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार टेस्‍ट मैच में टकराने के लिए तैयार हैं। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में सोमवार, 9 सितंबर से शुरू होगा और 13‍ सितंबर तक खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेटर नोएडा में यह पहला टेस्‍ट मैच है। मुकाबला भारतीय समयानुसार 10 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 9:30 बजे होगा। फैंस इस मैच को स्‍टेडियम में बैठकर फ्री में लाइव देख सकते हैं। इसका टिकट खरीदने के लिए उन्‍हें कोई पैसा नहीं चुकाना होगा। यानी कि फैंस का स्‍टेडियम में बैठकर लाइव इंटरनेशनल मैच देखने का सपना अब साकार हो जाएगा।

    जानें क्‍या है प्रक्रिया

    • हालांकि, इसके लिए क्रिकेट प्रेमियों को पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • रजिस्ट्रेशन की प्रॉसिस 4 सितंबर से शुरू हो चुकी है।
    • ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अलावा ग्रेटर नोएडा की चार अलग-अलग जगहों पर भी रजिस्ट्रेशन हो रहा है।
    • फैंस को सुबह 8 बजे से स्‍टेडियम में एंट्री मिलेगी।
    • स्टेडियम में एंट्री के लिए दर्शकों को रजिस्ट्रेशन के समय मिले कोड को दिखाना होगा।
    • इस स्‍टेडियम में 12 हजार दर्शकों के बैठने की व्‍यवस्‍था है।

    ये भी पढ़ें: AFG vs NZ Weather Report: बारिश की भेंट चढ़ेगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच? नोएडा के मौसम का हाल

    5 वनडे और 6 टी20 खेले गए

    ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में अब तक 5 वनडे मैच खेले गए हैं। ये मुकाबले अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच खेले गए। अफगानिस्‍तान ने 3 और आयरलैंड ने 2 मैच जीते हैं। अफगानिस्‍तान और आयरलैंड के बीच इस मैदान पर 6 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले गए हैं। इस दौरान अफगान टीम ने 5 मैच जीते हैं और 1 मुकाबला टाई रहा है।

    ये भी पढ़ें: AFG Vs NZ Pitch Report: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहला टेस्‍ट, जानें बल्‍लेबाज या गेंदबाज में से किसका चलेगा सिक्‍का

    comedy show banner
    comedy show banner