Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AFG Vs NZ Pitch Report: ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहला टेस्‍ट, जानें बल्‍लेबाज या गेंदबाज में से किसका चलेगा सिक्‍का

    Updated: Sun, 08 Sep 2024 06:47 PM (IST)

    AFG Vs NZ Pitch Report अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एक मात्र टेस्‍ट मैच का सोमवार से आगाज होगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार 10 बजे शुरू होगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्‍स) में खेला जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस स्‍टेडियम की पिच कैसा बर्ताव करेगी।

    Hero Image
    ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा मुकाबला। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले एक मात्र टेस्‍ट मैच का सोमवार से आगाज होगा। मुकाबला भारतीय समय अनुसार 10 बजे शुरू होगा। यह मैच भारत के ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड (शहीद विजय सिंह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्‍स) में खेला जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही टीमें पहली बार आपस में टेस्‍ट खेलने जा रही हैं। ऐसे में सभी की नजर इस मुकाबले पर टिकी हैं। यह मुकाबला 13 सितंबर तक खेला जाना है। मैच पर बारिश का साया है। दिल्‍ली एनसीआर में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि इस स्‍टेडियम की पिच कैसा बर्ताव करेगी।

    इस मैदान पर पहला टेस्‍ट मैच

    साल 2016 में ICC ने ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड को इंटरनेशनल मैच कराने की अनुमति दी थी। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच इस मैदान पर पहला टेस्‍ट मैच होगा। इससे पहले इस स्‍टेडियम में कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेले गए हैं।

    हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा

    इस मैदान पर फैंस को हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिलेगा। हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने लगेगी। भारत में पिचें आम तौर पर टेस्ट मैच के आगे बढ़ने के साथ खराब होती जाती हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बल्लेबाजी करने और बोर्ड पर रन लगाने की ओर देखना चाहिए।

    ये भी पढ़ें: AFG vs NZ Live Streaming: फ्री में कैसे देख सकते हैं नोएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग, पढ़िए डिटेल्स

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    • न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
    • अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया-उर-रहमान , जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद।

    ये भी पढ़ें: AFG vs NZ Weather Report: बारिश की भेंट चढ़ेगा अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड का टेस्ट मैच? नोएडा के मौसम का हाल

    comedy show banner
    comedy show banner