Legend 90 League: लीग में दहाड़ने को तैयार हरियाणा ग्लेडिएटर्स, 7 फ्रेंचाइजी के बीच होगी टक्कर
फरवरी 2025 से शुरू हो रही 15 ओवरों की बहुप्रतीक्षित लीजेंड 90 लीग में हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने नवीनतम फ्रेंचाइजी के रूप में पदार्पण किया है। फ्रेंचाइजी की घोषणा के साथ ही हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने अपना आधिकारिक लोगो भी जारी किया। स्पिनर हरभजन सिंह इसके लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। हरियाणा ग्लेडियेटर्स फ्रेंचाइजी का स्वामित्व प्रमुख रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी 2025 से शुरू हो रही 15 ओवरों की बहुप्रतीक्षित लीजेंड 90 लीग में हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने नवीनतम फ्रेंचाइजी के रूप में पदार्पण किया है। फ्रेंचाइजी की घोषणा के साथ ही हरियाणा ग्लेडियेटर्स ने अपना आधिकारिक लोगो भी जारी किया।
शुभ इंफ्रा के पास है हरियाणा ग्लेडियेटर्स का स्वामित्व
हरियाणा ग्लेडियेटर्स फ्रेंचाइजी का स्वामित्व प्रमुख रियल एस्टेट फर्म शुभ इंफ्रा के पास है। इस अवसर पर बोलते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक हरीश गर्ग ने कहा कि, "हरियाणा ग्लेडियेटर्स हरियाणा की समृद्ध खेल विरासत की अदम्य भावना का प्रतिनिधित्व करता है। जिसकी झलक हमारे लोगो में भी है। दहाड़ते हुए शेर से सजा हमारा लोगो साहस, शक्ति, जुनून, प्रतिस्पर्धा, मजबूत दृढ़संकल्प और लचीलेपन का प्रतीक है।हमारा लक्ष्य लीजेंड 90 लीग के माध्यम से क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक ऐसा मंच बनाना है जो यादगार बन जाए।"
लीजेंड 90 लीग का हिस्सा होना बहुत ही रोमांचक
चर्चा को आगे बढ़ाते हुए शुभ इंफ्रा के निदेशक सनी सहगल ने टीम के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा करते हुए कहा कि, "लीजेंड 90 लीग का हिस्सा होना बहुत ही रोमांचक है। हमारी प्रतिबद्धता एक ऐसी टीम तैयार करना है, जो हरियाणा खेल इतिहास के गौरव को एक नए मुकाम पर ले जाए। यह लीग अपने अनूठे और रोमांचक प्रारूप के माध्यम से क्रिकेट के दिग्गजों को एक मंच पर लाने वाली है और ऐसे में इस यात्रा का हिस्सा होना निश्चित तौर पर गर्व का विषय है।"
हरभजन सिंह भी हुए शामिल
फिलहाल लीजेंड 90 लीग प्रशंसकों को 90-गेंद प्रारूप के साथ क्रिकेट के एक नए अनुभव को परिभाषित करने के लिए तैयार है। लीग ने तब काफी ध्यान आकर्षित किया जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर और स्पिनर हरभजन सिंह इसके लॉन्च इवेंट में शामिल हुए।
लीजेंड 90 लीग के ब्रांड एंबेसडर हरभजन सिंह ने भी इस अनूठे प्रारूप की जमकर सराहना की और प्रशंसकों को खेल और उनके पसंदीदा क्रिकेटरों के करीब लाने की इसकी क्षमता को प्रोत्साहित किया। लीग में सात फ्रेंचाइजी टीमें शामिल होंगी और 90 प्रतिष्ठित व होनहार खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करते नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।