Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फिर भी राणा ने ली टी20I में तीन विकेट; जानें कैसे हुआ यह कमाल

    हर्षित राणा ने शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टी20I डेब्यू किया। अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही टी20I की पहली विकेट हासिल की। हर्षित राणा ने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी करने के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। दुबे ने कठिन परिस्थिति में 53 रन की पारी खेली।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 31 Jan 2025 10:42 PM (IST)
    Hero Image
    हर्षित राणा ने कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में किया टी20I डेब्यू। फोटो- BCCI

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर्षित राणा ने टी20I क्रिकेट में ऐसा डेब्यू करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20I मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए और दूसरी ही गेंद पर पहली विकेट हासिल कर ड्रीम डेब्यू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारतीय पारी के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। यह घटना 19.5 ओवर में घटी। जेमी ओवर्टन ने शॉर्ट पिच गेंद की। गेंद लेग स्टंप पर थी और शिवम दुबे पुल करने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे दुबे के हेलमेट पर लगी। नियम के अनुसार, फीजियों मैदान पर आए और चेक किया। इसके बाद आखिरी गेंद का सामना किया।

    कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में किया डेब्यू

    हालांकि, भारतीय पारी सामाप्त होने के बाद मैच रेफरी और अंपायर्स ने नियम के तहत शिवम दुबे को चेकअप के लिए भेज दिया और भारत को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुनने को कहा। ऐसे में कप्तान सूर्या और होड कोच ने हर्षित राणा को मौका दिया और प्लेइंग इलेवन में जगह दी। हर्षित राणा ने पहले फील्डिंग से कमाल किया और लाजवाब कैच लपका।

    हर्षित राणा ने चटकाए तीन विकेट

    इसके बाद सूर्यकुमार ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। हर्षित ने अपने पहले टी20I ओवर की दूसरी गेंद पर लियम लिविंगस्टन का विकेट चटकाया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में बेथल को आउट किया। हालांकि, हर्षित राणा ने ऐसे डेब्यू की सोची भी नहीं थी। मौके का फायदा उठाते हुए तीन विकेट चटकाए।

    चहल रच चुके हैं इतिहास

    बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने थे। उन्होंने पारी के बीच ब्रेक में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के बाद तीन विकेट लिए थे। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा को मिचेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट में लगी थी इसके बाद युजवेंद्र चहल को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और भारत ने मैच भी जीता।

    यह भी पढे़ं- IND vs ENG: 1 गेंद और 12 रन... हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, खराब रहा इंग्लैंड के गेंदबाज का भाग्य

    यह भी पढे़ं- इंग्‍लैंड का होमवर्क आया काम, लगातार चौथे मैच में Sanju Samson ने दोहराई वही गलती; बनाया सिर्फ 1 रन