IND vs ENG: प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह, फिर भी राणा ने ली टी20I में तीन विकेट; जानें कैसे हुआ यह कमाल
हर्षित राणा ने शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में टी20I डेब्यू किया। अपने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही टी20I की पहली विकेट हासिल की। हर्षित राणा ने चार ओवर में तीन विकेट चटकाए। बल्लेबाजी करने के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। दुबे ने कठिन परिस्थिति में 53 रन की पारी खेली।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हर्षित राणा ने टी20I क्रिकेट में ऐसा डेब्यू करने के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। भारत और इंग्लैंड के चौथे टी20I मैच में शिवम दुबे के कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए और दूसरी ही गेंद पर पहली विकेट हासिल कर ड्रीम डेब्यू किया।
दरअसल, भारतीय पारी के दौरान शिवम दुबे के हेलमेट पर गेंद लग गई थी। यह घटना 19.5 ओवर में घटी। जेमी ओवर्टन ने शॉर्ट पिच गेंद की। गेंद लेग स्टंप पर थी और शिवम दुबे पुल करने के प्रयास में चूक गए और गेंद सीधे दुबे के हेलमेट पर लगी। नियम के अनुसार, फीजियों मैदान पर आए और चेक किया। इसके बाद आखिरी गेंद का सामना किया।
Chopped 🔛
— BCCI (@BCCI) January 31, 2025
Wicket No. 3⃣ for Harshit Rana! 👌 👌#TeamIndia a wicket away from a win!
Follow The Match ▶️ https://t.co/pUkyQwxOA3#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/yEf4COEGA7
कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में किया डेब्यू
हालांकि, भारतीय पारी सामाप्त होने के बाद मैच रेफरी और अंपायर्स ने नियम के तहत शिवम दुबे को चेकअप के लिए भेज दिया और भारत को कन्कशन सब्स्टीट्यूट चुनने को कहा। ऐसे में कप्तान सूर्या और होड कोच ने हर्षित राणा को मौका दिया और प्लेइंग इलेवन में जगह दी। हर्षित राणा ने पहले फील्डिंग से कमाल किया और लाजवाब कैच लपका।
हर्षित राणा ने चटकाए तीन विकेट
इसके बाद सूर्यकुमार ने उन्हें गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। हर्षित ने अपने पहले टी20I ओवर की दूसरी गेंद पर लियम लिविंगस्टन का विकेट चटकाया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में बेथल को आउट किया। हालांकि, हर्षित राणा ने ऐसे डेब्यू की सोची भी नहीं थी। मौके का फायदा उठाते हुए तीन विकेट चटकाए।
चहल रच चुके हैं इतिहास
बता दें कि इससे पहले युजवेंद्र चहल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले पहले कन्कशन सब्स्टीट्यूट बने थे। उन्होंने पारी के बीच ब्रेक में रवींद्र जडेजा की जगह लेने के बाद तीन विकेट लिए थे। साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जडेजा को मिचेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट में लगी थी इसके बाद युजवेंद्र चहल को कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और भारत ने मैच भी जीता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।