एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ा ये खिलाड़ी, नेट्स पर दिखाया दम, रवींद्र जडेजा की जगह पर मंडराया खतरा!
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी कर रही है और जमकर पसीना बहा रही है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के नेट सेशन में एक नया खिलाड़ी देखा गया जो नेट पर गेंदबाजी कर रहा था। ये खिलाड़ी टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट में नहीं था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ दो जुलाई से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी है। टीम इंडिया को हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था और इसी कारण दूसरे मैच में उसे जीत की सख्त जरूरत है नहीं तो सीरीज जीतने में उसे मुश्किल हो जाएगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया में एक खिलाड़ी की एंट्री हुई है जो पहले टीम में नहीं था।
ये खिलाड़ी आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलता है और काफी नाम कमा चुका है। बाएं हाथ का ये स्पिनर कोई और नहीं बल्कि हरप्रीत बराड़ है। बराड़ को आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। वह पहले भी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
यह भी पढ़ें- IND W vs ENG W: मंधाना का शतक, गेंदबाजों की मार, टीम इंडिया से इंग्लैंड गई बुरी तरह हार, भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त
बराड़ ने की गेंदबाजी
बराड़ शनिवार को टीम इंडिया के साथ अभ्यास करते हुए नजर आए। वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखे गए। हालांकि, इस दौरान वह टीम इंडिया की प्रैक्टिस किट नहीं पहने थे। वह साधारण किट में गेंदबाजी कर रहे थे जो ये बताता है कि वह टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने हैं बल्कि नेट गेंदबाज के तौर पर ही टीम में आए थे ताकि टीम इंडिया की तैयारी में मदद कर सकें। बराड़ रवींद्र जडेजा की तरह ही ऑलराउंडर हैं, लेकिन उनके टीम इंडिया के साथ अभ्यास करने से रवींद्र जडेजा की जगह पर कोई खतरा नहीं है।
Brar paaji's left arm magic in #TeamIndia's camp! 👀🪄#ENGvIND #PunjabKingspic.twitter.com/72VM9qEQXe
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 28, 2025
गेंदबाजी की है चिंता
पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी ज्यादा चली नहीं थी। उसके गेंदबाज दूसरी पारी में 371 रनों के टारगेट का बचाव नहीं कर सके थे। जसप्रीत बुमराह भी दूसरी पारी में फेल रहे थे। बुमराह ने पहली पारी में जरूर पांच विकेट लिए थे, लेकिन दूसरी पारी में उनका जलवा भी नहीं चला था। बाकी गेंदबाज भी फेल रहे थे। रवींद्र जडेजा से दूसरी पारी में काफी उम्मीदें थी लेकिन वह भी फेल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।