Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cup Trophy लेने से पहले कप्तान Harmanpreet Kaur की इच्छा पूरी करने से Jay Shah ने किया इनकार, वायरल VIDEO से चला पता

    Updated: Mon, 03 Nov 2025 10:09 AM (IST)

    Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार ODI वर्ल्ड कप 2025 जीता। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ट्रॉफी लेते समय ICC चेयरमैन जय शाह के पैर छूने की कोशिश की, लेकिन शाह ने उन्हें रोक दिया। यह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें हरमनप्रीत द्वारा भारतीय संस्कृति के सम्मान की सराहना की गई। हरमनप्रीत ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से आलोचकों को गलत साबित किया।  

    Hero Image

    Harmanpreet Kaur ने World Cup Trophy लेने से पहले किया कुछ ऐसा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Harmanpreet Kaur World Cup Trophy: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार ODI वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता। इस टूर्नामेंट में टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, जिनकी कप्तानी पर तीन लगातार हार के बाद सवाल उठने लगे थे, उन्होंने ना केवल समझदारी भरी कप्तानी दिखाई बल्कि नॉकआउट मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी करके सभी आलोचकों को गलत साबित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद जब कप्तान हरमनप्रीत आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के हाथों World Cup Trophy लेने मंच पर पहुंचीं, तो उन्होंने कुछ ऐसा काम किया, जिसे करने से खुद चेयरमैन जय शाह उन्‍हें मना करने लगे। अब उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, आइए जानते हैं कप्तान हरमनप्रीत ने ऐसा क्या करने की कोशिश की थी?

    Harmanpreet Kaur का दिल जीत लेने वाला रिएक्शन VIRAL

    दरअसल, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur World Cup Trophy) जब स्टेज पर ट्रॉफी लेने गईं तो उन्होंने सबसे पहले आईसीसी चेयरमैन जय शाह के सम्मान में उनके पैर छूने की कोशिश की। लेकिन पूर्व BCCI सचिव जय शाह ने तुरंत रोक दिया और हरमनप्रीत को ऐसा करने नहीं दिया, क्योंकि वह भी भारतीय कप्तान का सम्मान करना चाहते थे। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस हरमनप्रीत कौर द्वारा पेश किए गए एक्शन को भारत की संस्कृति से जोड़कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। 

    बता दें कि जय शाह (Jay Shah) ने भी भारतीय क्रिकेट, खासकर महिला क्रिकेट के विकास में बड़ी भूमिका निभाई है। BCCI सचिव रहने के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण बदलाव किए, जिनमें महिला और पुरुष खिलाड़ियों को समान मैच फीस देने का एक फैसला भी शामिल था।