Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs PAK: करोड़ों रुपयों की बेशकीमती घड़ी पहनकर खेल रहे थे हार्दिक पांड्या, पूरी पाकिस्तान टीम मिलकर नहीं कमा पाती इतनी रकम

    भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया की इस जीत में हार्दिक पांड्या का भी अहम रोल रहा जिन्होंने दो बड़े विकेट निकाले। हालांकिपांड्या अपने खेल से ज्यादा अपनी घड़ी को लेकर चर्चा में आ गए। पांड्या की घड़ी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है क्योंकि इसकी कीमत चौंकाने वाली है।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 24 Feb 2025 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    हार्दिक पांड्या की घड़ी बनी चर्चा का विषय

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को हरा लगातार दूसरी जीत हासिल की। इसी के साथ सेमीफाइनल में लगभग जगह बना ली है। टीम इंडिया शुरुआत से ही मैच में हावी रही। हार्दिक पांड्या ने बाबर आजम को आउट कर पाकिस्तान को कमजोर किया और फिर मौजूदा विजेता यहां से कभी उभर ही नहीं पाई। बाबर को आउट करने के बाद पांड्या एक कारण से चर्चा में आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबर को आउट कर पांड्या ने जश्न मनाया और इस दौरान सभी को उनकी घड़ी दिख गई। पांड्या की ये घड़ी कोई आम घड़ी नहीं है, बल्कि बेशकिमती घड़ी है जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। अगर पाकिस्तान के 11 खिलाड़ियों की पूरी मैच फीस भी मिला दी जाए तो इस घड़ी की कीमत की बराबरी नहीं की जा सकती।

    ये भी पढ़ें- IND vs PAK: ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के शतक से कोई नहीं था हैरान, कप्तान रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

    7 करोड़ की घड़ी पहनते हैं पांड्या

    पांड्या जब विकेट लेने का जश्न मना रहे थे तब उनके हाथ में सफेद डाइल और नारंगी पट्टे वाली घड़ी दिखी। जैसे ही ये घड़ी लोगों की नजर में आई इसकी पड़ताल शुरू हो गई। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि पांड्या रिचार्ड मिल की घड़ी पहने हैं। ये घड़ी आरआम 27-02 है। ऑनलाइन लग्जरी घड़ी बेचने वाली साइट जेम नेशन के मुताबिक इस घड़ी की कीमत आठ लाख अमेरिकी डॉलर यानी तकरीबन सात करोड़ भारतीय रुपये है।

    पांड्या की घड़ी काफी लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध है। अभी तक इस घड़ी के सिर्फ 50 पीस ही बनाए गए हैं। पांड्या अपनी लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। उनके पास घड़ियों, कारों, जूतों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। ये घड़ी भी इसमे से एक है।

    पाकिस्तान की पूरी टीम पर हावी पांड्या की घड़ी

    पांड्या की एक घड़ी की कीमत चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ उतरी पाकिस्तान टीम के 11 खिलाड़ियों की एक वनडे मैच की फीस से काफी ज्यादा है। दो नवंबर 2024 को द एक्प्रेस ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के एक खिलाड़ी को एक मैच के छह लाख 44 हजार पाकिस्तानी रुपये मिलते है। अगर इसे भारतीय रुपये में तब्दील किया जाए तो ये तकरीबन डेढ़ लाख रुपये होंगे। यानी पूरे 11 खिलाड़ियों को मिलाकर ये रकम पाकिस्तानी रुपये में तकरीबन 70 लाख के आस-पास और भारतीय रुपये में तकरीबन साढ़े सोलह लाख रुपये होगी।

    अब आप खुद ही अंदाजा लगा लें कि पांड्या की घड़ी की कीमत कितनी है और पाकिस्तान की टीम उनके मुकाबले कहां खड़ी है। जहां तक पांड्या के प्रदर्शन की बात है तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बाबर के अलावा सउद शकील को भी आउट किया जिन्होंने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। पांड्या ने आठ ओवर गेंदबाजी की और 31 रन देकर दो विकेट लिए।

    यह भी पढ़ें- IND vs PAK: '36 की उम्र में अब मुझे चाहिए...' Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद रोहित के सामने रखी मांग