IND vs PAK: ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के शतक से कोई नहीं था हैरान, कप्तान रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया। कोहली का ये शतक खास है। वो इसलिए क्योंकि कोहली ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जमाया है। वह 2010 से चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रहे हैं लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे। उनके शतक को लेकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ी बात बोल दी है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर बड़े मैच में बड़ी पारी खेली। उन्होंने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया। विराट कोहली के शतक का इंतजार सभी को था क्योंकि लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था, लेकिन ड्रेसिंग रूम में कोहली के शतक से कोई हैरान नहीं था। ये बात टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खुद बताई है।
कोहली ने इस मैच में 111 गेंदों पर सात चौके और बिना छक्के के नाबाद 100 रनों की पारी खेली। ये कोहली का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला शतक है। वहीं वनडे में कोहली ने 456 दिन बाद शतक जमाया है। उनकी इस पारी के बूते भारत ने पाकिस्तान द्वारा रखे गए 242 रनों के टारगेट को 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: '36 की उम्र में अब मुझे चाहिए...' Virat Kohli ने शतक लगाने के बाद रोहित के सामने रखी मांग
कोई नहीं था हैरान
कोहली का इस मैच में शतक नाटकीय अंदाज में आया क्योंक जितने रन टीम को चाहिए थ, कोहली को शतक के लिए उससे कुछ कम रन ही चाहिए। ऐसा लग रहा था कि कोहली करीब आकर शतक स चूक जाएंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने कोहली को पूरा मौका दिया और इस बल्लेबाज ने अपने वनडे करियर का 51वां शतक जमाया है।
No Indian Cricket fan will scroll down without liking this post.#ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/7Q6JpBgERC
— Champions Trophy 2025 Commentary 🧢 (@IPL2025Auction) February 23, 2025
मैच के बाद रोहित ने कोहली के शतक को लेकर कहा, "विराट को अपने देश के लिए खेलना काफी पसंद है। उसने वही किया जो वो बहुत अच्छे से करता है। उन्होंने जो पारी आज खेली उसे देख ड्रेसिंग रूम में कोई भी हैरान नहीं था।"
Rohit Sharma said, "Virat Kohli loves representing India. Guys in the dressing room are not surprised by what he did. It's his normal day". pic.twitter.com/qQgrkyeedZ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 23, 2025
कोहली ने खत्म किया 14 साल का सूखा
कोहली साल 2010 से चैंपियंस ट्ऱॉफी में खेल रहे हैं, लेकिन 14 साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला है। इस दौरान कोहली ने तीन चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया जिसमें से 2013 में भारत ने ये टूर्नामेंट जीता जबकि 2017 में कोहली की कप्तानी में ही फाइनल में जगह बनाई जहां उसे पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।