Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेकअप के बाद भोले बाबा की शरण में हार्दिक पांड्या, दुख दूर करने गाया भगवान शिव का भजन, देखें Video

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 08:28 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है। पांड्या इस वीडियो में अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं और भगवान शिव का भजन गा रहे हैं। पांड्या इस समय क्रिकेट से दूर हैं और परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।

    Hero Image
    शिव भक्ति में लीन हुए हार्दिक पांड्या

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या के लिए बीता एक साल निजी तौर पर काफी बुरा रहा है। उनका पत्नी नताशा स्टानकोविच से पिछले साल उनका तलाक हो गया था। तब से पांड्या अलग थे। हालांकि, इस साल पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया से जुड़ा, लेकिन खबरें हैं कि उनसे भी पांड्या का ब्रेकअप हो गया है। इस बीच पांड्या शिव भक्ति में लीन हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी भी रिश्ते का टूटना किसी के लिए बहुत बड़ी क्षति होती है। नताशा के साथ पांड्या का रिश्ता काफी गहरा था और जब ये टूटा तो वह भी बुरी तरह से टूट गए थे। पांड्या ने ये बात मानी भी थी कि व्यक्तिगत तौर पर वह काफी परेशान और संघर्ष से जूझ रहे हैं। पांड्या ने मूव ऑन की कोशिश भी की और नए रिश्ते में कदम रखा। हालांकि, इस बात की उन्होंने पुष्टि नहीं की थी। अब खबरें है कि पांड्या का ये नया रिश्ता भी टूट गया।

    यह भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या का फिर हो गया ब्रेकअप, चंद महीने भी नहीं चला नया रिश्ता, दूसरी बार टूटा दिल

    वीडियो हो गया वायरल

    इस बीच पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह अपने बेटे अगस्तया और भाई क्रुणाल के बेटे के साथ हैं। ये वीडियो संभवतः उनके घर का है जहां भजन कीर्तन का आयोजन किया गया लगता है। वीडियो में पांड्या कुर्ता पजामा पहने हुए लग रहे हैं और भागवान शिव का भजन गा रहे हैं। इस दौरान पांड्या काफी मस्ती में नजर आ रहे हैं। वह भजन में डूबे हुए दिख रहे हैं। पूरा घर उनके साथ झूम रहा है।

    आईपीएल में मिली निराशा

    पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में मुंबई ने लगातार दूसरा सीजन खेला, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। टीम प्लेऑफ में तो जगह बनाने में सफल रही लेकिन फाइनल में नहीं जा सकी। मुंबई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच खेला था जिसमें उसे जीत मिली थी। इसके बाद दूसरे क्वालिफायर में उसका सामना पंजाब किंग्स से हुआ था और यहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। यहीं उसका छठा आईपीएल खिताब जीतने का सपना टूट गया था।

    यह भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप जीत की एनिवर्सरी पर हार्दिक पांड्या ने कह डाली बहुत बड़ी बात, पूरे भारत को दिया मैसेज