Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हार्दिक पांड्या का फिर हो गया ब्रेकअप, चंद महीने भी नहीं चला नया रिश्ता, दूसरी बार टूटा दिल

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 07:54 PM (IST)

    भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का दिल एक बार फिर टूट गया है। नताशा स्टानकोविच के बाद एक और विदेशी लड़की ने पांड्या के दिल को तोड़ा है। ये रिश्ता ज्यादा पुराना नहीं था और न ही दोनों ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि की थी। अब ब्रेकअप की खबरों पर भी दोनों अभी तक शांत हैं।

    Hero Image
    हार्दिक पांड्या का पिछले साल नताशा स्टानकोविच से तलाक हो गया था

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का पिछले साल तलाक हो गया था। नताशा स्टानकोविच के साथ उनका रिश्ता टूट गया था। इससे पांड्या काफी निराश थे और उन्होंने ये बात भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद मानी भी थी। पांड्या कथित तौर पर एक नए रिश्ते की तरफ बढ़ रहे थे और अपना दर्द भुला रहे थे, लेकिन एक बार फिर उनका दिल टूट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांड्या का ये रिश्ता कुछ ही महीनों के बाद बलि चढ़ गया। पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैसमीन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था। दोनों कुछ दफा साथ में भी दिखाई दिए। ऐसे में खबरें थी कि पांड्या का दिल संभल गया है और वह फिर से प्यार करने चल पड़े हैं। अब जो देखने में आया है उससे लग रहा है कि पांड्या का दिल फिर तार-तार हो गया है।

    यह भी पढ़ें- इंडियन क्रिकेटर संग जुड़ा था Elli Avrram का नाम, खिलाड़ी की सगाई के बाद टूट गया था दिल?

    इस बात से उठा ब्रेकअप का धुआं

    पांड्या और जैसमीन वालिया सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो करते थे। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि दोनों ने सोशल मीडिया से एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। इसी कारण इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें उठ रही हैं। दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने की बात की पुष्टि नहीं की थी। ब्रेकअप को लेकर भी दोनों की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। वालिया को कुछ दफा मुंबई इंडियंस की टीम के साथ देखा गया था और वह पांड्या के साथ दिखाई दी थीं। इसी कारण दोनों की नजदीकियों को देखते हुए अफेयर की चर्चा थी जो संभवतः अब खत्म हो गया है।

    पांड्या का एक बेटा

    पांड्या और नताशा ने कोविड-19 के दौरान साल 2020 में चुपचाप सगाई की थी और फिर एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी थी। इन दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम आगस्तया है। इस बेटे के जन्म के बाद दोनों ने दो बार शादी की थी। पहली शादी हिन्दू रिती रिवाज से तो वहीं दूसरी शादी क्रिश्चियन रिती रिवाज से। हालांकि, अब दोनों अलग हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'वो मेरे टाइप का...'Esha Gupta ने Hardik Pandya संग रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम जल्दी समझ गए