Hardik Pandya अचानक लाइमलाइट में आए, अपने बेटे के साथ क्रिकेट बैट को लेकर जानें क्या किया- Video हो रहा वायरल
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी निजी लाइफ तो कभी प्रदर्शन। आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के बाद हार्दिक इन दिनों परिवार संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी अपनी निजी लाइफ तो कभी प्रदर्शन को लेकर वह चर्चा में रहते हैं। आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले से धमाल मचाने के बाद हार्दिक इन दिनों परिवार संग समय बिता रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा है।
हार्दिक ने एक्स पर शेयर किया वीडियो
हार्दिक ने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन में हार्दिक ने लिखा, मुझे अपने स्थानीय क्रिकेट विशेषज्ञ अगस्त्य से बल्ले के चयन के बारे में सलाह लेनी पड़ी। इस 1 मिनट 9 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक बेटे अगस्त्य से अपने बैट के बारे में बात कर रहे हैं।
बैट का वजन कर रहे हैं हार्दिक पांड्या
हार्दिक 3 बैट के साथ बैठे हुए हैं। वह एक छोटी तराजू पर बैट का वजन करते हैं। इसके बाद भारतीय ऑलराउंडर अपने बेटे से पूछते हैं कि कौन सा बल्ला हल्का है और कौन भारी। इस पर चतुर चालाक अगस्त्य बता देते ही हैं कि सबसे भारी बैट कौन सा है। इतना ही नहीं 5 साल के अगस्त्य ने यह भी बताया कि भारी बैट से सिक्स लगते हैं।
Had to get my resident cricket expert Agastya to weigh in on my bat selection 🥰 pic.twitter.com/LlPL1Y6EGj
— hardik pandya (@hardikpandya7) July 25, 2025
एक नजर में हार्दिक का प्रदर्शन
इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 11 टेस्ट की 18 पारियों में 532 रन बनाए और 17 विकेट चटकाए। वह 7 साल से कोई टेस्ट नहीं खेले हैं। उन्होंने 2018 में आखिरी टेस्ट खेला था। 94 वनडे की 68 पारियों में भारतीय ऑलराउंडर ने 1904 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनकी औसत 32.82 की और स्ट्राइक रेट 110.89 की रही है। वनडे में हार्दिक ने 91 विकेट भी लिए हैं। साथ ही 114 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में उनके नाम 1812 रन और 94 विकेट हैं। आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।