Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पालतू (Paid) कुत्ते भौंके हजार...'हरभजन सिंह ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, किस बात को लेकर निकाली भड़ास? जानिए यहां

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 12:09 PM (IST)

    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह अपनी पोस्ट के कारण चर्चा में हैं। हरभजन सिंह जब खेलते थे तब भी जवाब देने के लिए जाने जाते थे और अब जब वह मैदान से दूर हैं तो भी जवाब देने से चूकते नहीं है। ट्रोल्स के साथ इस समय वह आक्रामक अंदाज में हैं।

    Hero Image
    हरभजन सिंह ने ट्रोल्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इस समय सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इसका कारण है उनके कुछ पोस्ट जिन्हें लेकर ट्रोल्स ने उन्हें घेर लिया। हरभजन वो हैं जो हार नहीं मानते और जवाब देने के लिए जाने जाते हैं और ये पूर्व स्पिनर इस समय इसी काम में जुटा है। हरभजन ने एक बार फिर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख हैरानी हो जाए और ट्रोल्स का मुंह जल जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में हरभजन ने कुछ बातें कही थीं जिनमें बीसीसीआई से सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने की बात भी थी। वहीं एक पोस्ट में उन्होंने रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट मैच में बाहर होने पर उनके आलोचकों को जवाब दिया था। इसके बाद हरभजन ट्रोल्स के निशाने पर थे। हरभजन ने इस बार फिर जवाब दिया है। हरभजन भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार से काफी निराश थे और इसलिए वह लगातर इस पर कमेंट कर रहे थे जिस पर उन्हें लोगों ने घेर लिया।

    यह भी पढ़ें- 'मैं जानता हूं कौन भागा था', Rohit Sharma के आलोचकों पर भड़के Harbhajan Singh; करारा जवाब देकर बोलती कर दी बंद

    'कुत्ते भौंके हजार'

    हरभजन ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हाथी चले बाजार, पालतू (Paid) कुत्ते भौंके हजार।"

    हरभजन हर जगह अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते हैं और सोशल मीडिया पर वह इसी तरह से अपनी बात रखते हैं। सिडनी टेस्ट मैच में रोहित ने अपने आप को प्लेइंग-11 से बाहर रखा था। इसके बीच एक यूजर ने इस पर सवाल खड़ करते हुए कहा था कि ऐसी स्थिति में टीम को छोड़कर कौन लीडर भागता है। इस पर हरभजन ने लिखा, "मैं जानता हूं कौन भागा था। याद दिलाऊं ? कारण भी बताऊंगा। रोंगटे खड़े हो जाएंगे।"

    इसी पोस्ट के बाद हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार हो गए। इसके बाद हरभजन ने चार जनवरी को एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, "जल्दी ठीक हो जाना (Paid Trollers), आप लोगों को कुछ फूल भेज रहा हूं।" इसी तारीफ को हरभजन ने बरनोल की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, "इसे लगाकर देखो, अच्छा महसूस होगा।"

    भारत को मिली करारी हाल

    भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसी के साथ भारत ने 10 साल बाद ये ट्रॉफी गंवा दी थी। इस हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जमकर लपेटा जा रहा है और उनके भविष्य पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

    हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस हार के बाद सुपर स्टार कल्चर पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था, "एक सुपरस्टार कल्चर बन गया है। हमें सुपरस्टार्स नहीं चाहिए, हमें वो खिलाड़ा चाहिए जो परफॉर्म कर सकें। अगर ऐसा होगा तो टीम आगे जाएगी।"

    यह भी पढ़ें- चाहे विराट या रोहित- कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं, Border-Gavaskar Trophy में हार पर भड़के Harbhajan Singh