Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं जानता हूं कौन भागा था', Rohit Sharma के आलोचकों पर भड़के Harbhajan Singh; करारा जवाब देकर बोलती कर दी बंद

    बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शर्मनाक प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सोशल मीडिया पर रोहित की भारी आलोचना हो रही है। खराब फॉर्म के चलते रोहित सीरीज का आखिरी टेस्‍ट भी नहीं खेले। इस दौरान उन्‍होंने ब्रॉडकास्‍टर से बातचीत में कई खुलासे किए थे। ऐसे में भारतीय कप्‍तान पर ड्रेसिंग रूम की जानकारी लीक करने के आरोप लगे।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Mon, 06 Jan 2025 09:06 PM (IST)
    Hero Image
    रोहित शर्मा ने 3 मुकाबलों में बनाए 31 रन। इमेज- सोशल मीडिया

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। ऐसे में हिटमैन की जमकर आलोचना हो रही है। खराब फॉर्म के कारण रोहित 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्‍ट भी नहीं खेले थे। इस दौरान उन्‍होंने ब्रॉडकास्‍टर से बातचीत में कई खुलासे किए थे। ऐसे में भारतीय कप्‍तान पर ड्रेसिंग रूम की संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप भी लगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरभजन सिंह ने दिया जवाब

    पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा पर ड्रेसिंग रूम की संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप लगाने वाले एक सोशल मीडिया यूजर की आलोचना करते हुए इसे "गंदा खेल" बताया। इतना ही नहीं हरभजन ने रोहित को एक "ईमानदार आदमी" बताया।

    सोशल मीडिया पर एक यूजर ने आरोप लगाया कि रोहित ने नमक और मिर्च लगाकर जानकारी लीक की है। कप्तान पर मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनके साथियों के खिलाफ "फर्जी कहानी" गढ़ने का आरोप लगा।

    भज्‍जी ने मांगा सबूत

    भज्‍जी ने इस फैन को जवाब दिया। हरभजन ने इस फैन के दावे को खारिज कर दिया और सबूत की मांग की।

    हरभजन ने लिखा, "ऐसा लगता है कि आपको ड्रेसिंग रूम से जानकारी मिल रही है। आपका सोर्स कौन है? क्या मैं बताऊं? मुझे पता है कि एक ईमानदार आदमी के बारे में ट्वीट करने के लिए आप लोगों को पैसे देकर यह गंदा खेल कौन खेल रहा है।"

    हरभजन ने उठाया नया सवाल 

    एक और ट्वीट में हरभजन ने एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स को तीखा जवाब दिया। इस यूजर ने लिखा, "लीडर बीच मैदान में छोड़कर भागता है क्या, इस हालत में टीम लीडर ने ही पहुंचाया है। इसे सेल्फलेस नहीं कायरता कहते हैं पाजी, लीडर धोनी थे, जिन्होंने टीम के लिए सीनियर खिलाड़ी को बाहर करने की माद्दा दिखाया।"

    इसके जवाब में भज्‍जी ने लिखा, "मैं जानता हूँ कौन भागा था। याद दिलाऊं? कारण भी बताऊंगा। रोंगटे खड़े हो जाएंगे।"

    ये भी पढ़ें: चाहे विराट या रोहित- कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं, Border-Gavaskar Trophy में हार पर भड़के Harbhajan Singh