चाहे विराट या रोहित- कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं, Border-Gavaskar Trophy में हार पर भड़के Harbhajan Singh
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद भारतीय टीम लगातार सवालों के घेरे में है। टीम के साथ ही सीनियर प्लेयर जैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा के प्रदर्शन की भी आलोचना हो रही है। 5 मुकाबलों में विराट ने 1 शतक की मदद से 190 रन बनाए। दूसरी ओर रोहित शर्मा ने 3 मैच में 31 रन ही बनाए।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हार के बाद भारतीय टीम की काफी आलोचना हो रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर प्लेयर्स का बल्ला नहीं चला। रोहित ने जहां 3 मुकाबलों में 31 रन तो वहीं विराट ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 190 रन बनाए। इसमें 1 शतक भी शामिल है।
हरभजन सिंह ने की आलोचना
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के बाद सीनियर खिलाड़ियों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम में प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्श होना चाहिए। भारत की हार के बाद सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म सवालों के घेरे में आ गई है।
प्रदर्शन के आधार पर हो सिलेक्शन
हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "प्रदर्शन के आधार पर ही सिलेक्शन होना चाहिए, चाहे विराट हो या रोहित। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है। भले ही वे अपने मन में सोचते हों कि वे सुपरस्टार हैं। यदि आप सीनियर खिलाड़ियों को दौरे पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि वे इंग्लैंड सीरीज से पहले काउंटी क्रिकेट खेलें।"
जब द्रविड़ थे तो सब ठीक था
पूर्व स्पिनर ने यह भी सवाल किया कि भारतीय टीम में अचानक क्या गलत हो गया, क्योंकि जब तक राहुल द्रविड़ थे तब तक सब कुछ ठीक था।
भज्जी ने कहा, "पिछले छह महीनों में हम श्रीलंका से हार गए, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सफाया और अब ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हार। जब तक राहुल द्रविड़ थे तब तक सब कुछ ठीक था। भारत ने विश्व कप जीता और सब कुछ ठीक था, लेकिन अचानक क्या हुआ?"
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर को प्रेजेंटेशन में न बुलाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी बेतुकी सफाई, बयान सुन माथा पकड़ लेंगे आप
अब इंग्लैंड से होगी टक्कर
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम टी20 और वनडे सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा।
- इस दौरान 5 टी20 और 3 वनडे खेले जाएंगे। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी।
- इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह समेत कई सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है।
- इस सीरीज से भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी भी करना चाहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।