Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gongadi Trisha को तेलंगाना CM ने दिए 1 करोड़ रुपये, U19 Women's World Cup में धांसू प्रदर्शन का मिला इनाम

    Telangana CM Gifts Gongadi Trisha 1 crore rupees लगातार दूसरी बार भारतीय टीम (India Womens U19 T20 WC) ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता। टीम की इस यादगार जीत में ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा का अहम योगदान रहा जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। अब गोंगाडी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना सरकार से इनाम मिला है।

    By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 05 Feb 2025 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    Gongadi Trisha को Telangana CM ने 1 करोड़ रुपये का दिया इनाम

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Gongadi Trisha gets 1 Crore Rupees:  भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रन के स्कोर पर ऑलआउट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद 11.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य भी हासिल किया। लगातार दूसरी बार भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता। टीम की इस यादगार जीत में ऑलराउंडर गोंगाडी त्रिशा का अहम योगदान रहा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।  अब गोंगाडी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तेलंगाना सरकार से इनाम मिला है।

    Gongadi Trisha को Telangana CM ने 1 करोड़ रुपये का दिया इनाम

    दरअसल, भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेटर गोंगाड़ी त्रिशा (Gongadi Trisha) ने 5 फरवरी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री अनुमुला रेवंत रेडी (Telangana CM Revanth Reddy) से उनके जुबली हिल्स स्थित आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने त्रिशा को हाल ही में मलेशिया में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बधाई दी। जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर खिताब जीता।

    बता दें कि गोंगाडी ने U19 Women's T20 World Cup 2025 में बल्ले से 300 से ज्यादा रन और 7 विकेट लिए। उन्हें इस धांसू प्रदर्शन के बाद प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने इतिहास रच दिया। वह टूर्नामेंट में शतक लगाने वाली पहली महिला बैटर बनीं।

    स्कॉकलैंड के खिलाफ उन्होंने 3 विकेट हासिल किए थे जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में भी ऐसा ही कमाल कर दिखाया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उनके प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: विश्‍व कप के फाइनल में मिली हार तो रोने लगीं कप्‍तान Kayla Reyneke, बोलीं- मम्‍मी-पापा हम...

    तेलंगाना सीएम ने त्रिशा को दी बधाई

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने साथ ही त्रिशा को उनके करियर में और ज्यादा कामयबी की कामना की और देश के लिए भविष्य में और भी मान हासिल करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने त्रिशा को 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। साथ ही विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही धृति केशरी को 10 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। हालांकि धृति को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला।

    वहीं, अंडर-19 विश्व कप टीम के मुख्य कोच, नोशीन अल खदेर, जो एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी हैं और ट्रेनर शालिनी को भी 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

    यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'पापा मैंने आपका सपना पूरा कर दिया', दो साल पहले नहीं हुआ था चयन, फिर भी नहीं मानी हार, अब विश्व कप जीत लड़की ने पलटी किस्मत