IND vs SA: 'पापा मैंने आपका सपना पूरा कर दिया', दो साल पहले नहीं हुआ था चयन, फिर भी नहीं मानी हार, अब विश्व कप जीत लड़की ने पलटी किस्मत
भारतीय महिला टीम ने मलेशिया में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दे लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। टीम की इस जीत में दिल्ली की रहने वाली परूनिका सिसोदिया का अहम रोल रहा। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को सस्ते में ढेर करने में अहम रोल निभाया। जानिए इस खिलाड़ी की पूरी कहानी
लोकेश शर्मा, जागरण, नई दिल्ली: भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मलेशिया में खेले गए टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस गौरवशाली जीत में 19 वर्षीय प्रतिभाशाली गेंदबाज परूनिका सिसोदिया ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 6 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए और सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर रहीं। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने दो महत्वपूर्ण विकेट झटककर दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर तोड़ दी।
विश्व कप जीतने के बाद दैनिक जागरण से विशेष बातचीत में परूनिका सिसोदिया और उनके पिता सुधीर सिसोदिया ने अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की। सुधीर सिसोदिया ने बताया कि परूनिका सिसोदिया का सफर आसान नहीं था। दो साल पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें अंडर-19 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली थी जिससे वह बेहद निराश हो गई थीं।
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W U19 Final: लगातार दूसरी बार विश्व चैंपियन बनीं भारत की बेटियां, साउथ अफ्रीका का छन से टूटा सपना
परूनिका सिसोदिया ने बताया, "दो साल पहले भारतीय विश्व कप अंडर 19 टीम में चयन न होने से मैं पूरी तरह टूट चुकी थी, लेकिन मेरे पापा ने मेरा हौसला बढ़ाया। उनका सपना था कि मैं भारतीय टीम की जर्सी पहनूं, और उसी सपने को पूरा करने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की।"
बेटी के लिए छोड़ा शहर
परूनिका सिसोदिया के पिता सुधीर सिसोदिया मूल रूप से मेरठ के रहने वाले हैं, लेकिन बेटी को क्रिकेट की बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए परिवार दिल्ली आ गया। पेशे से क्रिकेट कोच सुधीर सिसोदिया यमुना स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करते हैं। उन्होंने ही बेटी को क्रिकेट के प्रारंभिक गुर सिखाए और उसकी प्रतिभा को निखारा। डब्व्यूपीएल 2023 में भी परूनिका सिसोदिया गुजरात जायंट्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्हें 10 लाख के बेस प्राइज में टीम से जोड़ा था।
खिताब जीतने के बाद परूनिका सिसोदिया ने अपने पिता को वीडियो कॉल कर ट्राफी दिखाई और भावुक होकर कहा "पापा मैंने आपका सपना पूरा कर दिया है।"
मिताली राज की फैन
पारुनिका के पिता ने बताया कि शुरुआत में वह भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज को बहुत फॉलो किया करती थीं, लेकिन अब उनकी पसंद स्मृति मंधाना हैं। उन्होंने बताया कि परूनिका सिसोदिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में रुचि है, लेकिन समय के साथ उनकी गेंदबाजी में अधिक निखार आया और उन्होंने खुद को एक कुशल गेंदबाज के रूप में स्थापित किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।