Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्राई सीरीज के बीच न्‍यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, स्‍टार ऑलराउंडर चोट के कारण हुआ बाहर

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:50 PM (IST)

    जिम्‍बाब्‍वे न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका तो दूसरा न्‍यूजीलैंड ने जीता। तीसरे मैच में जिम्‍बाब्‍वे का सामना न्‍यूजीलैंड से हो रहा है। इस बीच न्‍यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आई। ब्लैककैप्स के बल्लेबाजी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को दाहिनी कमर में चोट लगने के कारण जिम्बाब्वे दौरे से हटा दिया गया है।

    Hero Image
    ग्‍लेन फिलिप्‍स को चली चोट। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिम्‍बाब्‍वे, न्‍यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच साउथ अफ्रीका तो दूसरा न्‍यूजीलैंड ने जीता। तीसरे मैच में जिम्‍बाब्‍वे का सामना न्‍यूजीलैंड से हो रहा है। इस बीच न्‍यूजीलैंड के लिए बुरी खबर सामने आई। ब्लैककैप्स के बल्लेबाजी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स को दाहिनी कमर में चोट लगने के कारण जिम्बाब्वे दौरे से हटा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MLC फाइनल के दौरान लगी चोट

    फिलिप्स को मेजर लीग क्रिकेट (MLC) फाइनल के दौरान चोट लगी थी। जिम्‍बाब्‍वे पहुंचने पर उनकी जांच की गई, जहां यह निर्धारित किया गया कि उन्हें पुनर्वास के लिए कई हफ्तो की आवश्यकता होगी। वेलिंगटन फायरबर्ड्स के बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन टी20 ट्राई सीरीज के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।

    ब्लैककैप्स के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा कि उन्हें फिलिप्स के लिए दुख है। वाल्टर ने कहा, "ग्लेन जैसी क्षमता वाले खिलाड़ी को खोना निश्चित रूप से निराशाजनक है। फिन की तरह, हमें भी ग्लेन के लिए बहुत दुख है और उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा। हम जानते हैं कि वह ब्लैककैप्स के लिए मैदान पर उतरने के लिए उत्सुक थे, लेकिन दुर्भाग्य से वह इस सीरीज में ऐसा नहीं कर पाएंगे।

    रॉब वाल्टर ने कहा, "हम जानते हैं कि वह मैदान पर वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे, और मैं उस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब ऐसा होगा।" टीम में फिलिप्स के रिप्‍लेसमेंट की घोषणा समय आने पर की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NZ vs SA: लुंगी एनगिडी ने छोड़ा डेल स्टेन को पीछे, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

    यह भी पढ़ें- SA vs NZ: Tim Robinson की फिफ्टी के बाद हेनरी-जैकब ने गेंद से किया कमाल, न्‍यूजीलैंड के खाते में आई जीत