Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NZ vs SA: लुंगी एनगिडी ने छोड़ा डेल स्टेन को पीछे, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:20 PM (IST)

    त्रिकोणीय टी20I सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लुंगी एनगिडी ने टिम सीफर्ट का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल की। एनगिडी डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए टी20I सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। पूर्व अफ्रीकी तेज गेंद डेन स्टेन ने 47 टी20I मैच में 64 विकेट चटाएख थे।

    Hero Image
    लुंगी एनगिडी ने डेल स्टेन को छोड़ा पीछे। फाइल फोटो

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने हमवतन दिग्गज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है। वह साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले तीसर गेंदबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20I मैच के दौरान एनगिडी ने यह खास उपलब्धि हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय टी20I सीरीज आयोजित की गई है। हरारे क्रिकेट ग्राउंड पर पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

    डेल स्टेन को छोड़ा पीछे

    लुंगी एनगिडी ने टिम सीफर्ट का विकेट लेकर एक खास उपलब्धि हासिल की। एनगिडी, डेल स्टेन को पीछे छोड़ते हुए टी20I सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं। पूर्व अफ्रीकी तेज गेंद डेल स्टेन ने 47 टी20I मैच में 64 विकेट चटाएख थे।

    वहीं, एनगिडी ने अपने 45वें टी20I मैच 65 विकेट लेकर स्टेन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। टी20I में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट तबरेज शम्सी के नाम दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर कगिसो रबाड़ा मौजूद हैं। दोनों ने क्रमशः 89 और 71 विकेट लिए हैं।

    टी20I में साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • तबरेज शम्सी-89
    • कगिसो रबाडा- 71
    • लुंगी एनगिडी- 65
    • डेल स्टेन- 64
    • इमरान ताहिर- 61

    न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

    न्यूजीलैंड- टिम सीफर्ट (विकेट कीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, मिशेल हे, बेवोन जैकब्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

    साउथ अफ्रीका- रीजा हेंड्रिक्स, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), रुबिन हरमन, डेवाल्ड ब्रेविस, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी

    यह भी पढ़ें- NZ vs SA: 'हम भारत से...' सेंटनर ने फाइनल में पहुंचने के बाद टीम इंडिया को ललकारा, मैट हेनरी की इंजरी पर दिया अपडेट