Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SA vs NZ: Tim Robinson की फिफ्टी के बाद हेनरी-जैकब ने गेंद से किया कमाल, न्‍यूजीलैंड के खाते में आई जीत

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:15 PM (IST)

    हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेले गए इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 173 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई। इससे पहले सोमवार को खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्‍बाब्‍वे को 5 विकेट से हराया था।

    Hero Image
    न्‍यूजीलैंड ने जीता दूसरा मुकाबला। इमेज- एक्‍स

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। टिम रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स की शतकीय साझेदारी के बाद मैट हेनरी और जैकब डफी की सुनामी के चलते साउथ अफ्रीका टीम टी20I ट्राई का दूसरा मैच जीतने से चूक गई। हरारे स्‍पोर्ट्स क्‍लब में खेले गए इस मैच में न्‍यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से मात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका टीम 18.2 ओवर में 152 रन पर सिमट गई। सोमवार को खेले गए ट्राई सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने जिम्‍बाब्‍वे को 5 विकेट से हराया था।

    रॉबिन्सन ने लगाई फिफ्टी

    टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की। टिम सेफर्ट और डेवोन कॉनवे ने 17 गेंदों पर 27 रन कूट दिए। तीसरे ओवर में लुंगी एनगिडी सेफर्ट को सेनुरान मुथुसामी के हाथों कैच आउट कराया। सेफर्ट ने 16 गेंदों पर 22 रन बनाए। डेवोन कॉनवे भी ज्‍यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिक पर और 9 रन ही बना सके। 3 नंबर पर आए टिम रॉबिन्सन एक छोर पर डटे रहे और दूसरे छोर से बल्‍लेबाज सस्‍ते में आउट होते चले गए।

    डेरिल मिचेल ने 5 और मिशेल हे ने 2 रन बनाए। जेम्स नीशम का तो खाता ही नहीं खुला। 10वें ओवर तक टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद टिम रॉबिन्सन और बेवॉन जैकब्स ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों के बीच 103 रन की पार्टन‍रशिप हुई। रॉबिन्सन ने 57 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए। वहीं बेवॉन ने 30 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली। क्वेना मफाका ने 2 विकेट चटकाए।

    लड़खड़ा गई साउथ अफ्रीका की पारी

    174 रन चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम को भी जोरदार शुरुआ‍त मिली। रीजा हेंड्रिक्स और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस की सलामी जोड़ी ने 20 गेंदों पर 34 रन की पार्टनरशिप की। प्रिटोरियस ने 27 और रीजा ने 16 रन बनाए। इसके बाद टीम लड़खड़ा गई। रुबिन हरमन ने 1, सेनुरान मुथुसामी ने 7 और कप्‍तान रासी वैन डेर डुसेन 6 के स्‍कोर पर रन आउट हुए।

    डेवाल्ड ब्रेविस और जॉर्ज लिंडे में मिडिल ऑर्डर को संभालने का प्रयास किया, लेकिन दोनों टीम को जीत नहीं दिला पाए। डेवाल्ड ने 35, कॉर्बिन बॉश ने 8, लिंडे ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। क्वेना मफाका डक पर आउट हुए, वहीं गेराल्ड कोएत्जी 17 रन ही बना सके। मैट हेनरी और जैकब डफी को 3-3 सफलताएं मिलीं। वहीं ईश सोढ़ी ने 2 विकेट चटकाए।

    यह भी पढ़ें- NZ vs SA: लुंगी एनगिडी ने छोड़ा डेल स्टेन को पीछे, साउथ अफ्रीका के लिए ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज