Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अचानक ऑस्ट्रेलिया छोड़ भारत के लिए रवाना हुए हेड कोच Gautam Gambhir, टेंशन में भारतीय खेमा

    Updated: Tue, 26 Nov 2024 02:41 PM (IST)

    भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को विशाल अंतर से मात दी। इस मैच में भारत ने पहले दिन जिस तरह का खेल दिखाया उसके बाद जीत की उम्मीद किसी को नहीं थी। हालांकि इसके बाद भी टीम इंडिया टेंशन में है क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर अचानक से भारत के लिए रवाना हो गए हैं।

    Hero Image
    Gautam Gambhir: पर्थ टेस्ट के बाद गौतम गंभीर अचानक से लौटे भारत

     स्पोर्ट्स डेस्क नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। टीम इंडिया की ये जीत दमदार और ऐतिरहासिक थी। लेकिन इस जीत के बाद टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अचानक भारत के लिए रवाना हो गए। कोच को एक दम से भारत आना पड़ा जिससे टीम इंडिया में चिंता का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत 150 रनों पर ढेर हो गया था। इसके बाद गंभीर आलोचकों को निशाने पर थे। लेकिन टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए सभी का मुंह बंद कर दिया।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: 'भरोसा रखो', 150 रनों पर आउट होने के बाद कैप्टन बुमराह ने टीम इंडिया में ऐसे फूंकी जान, जानिए कमबैक की इनसाइड स्टोरी

    इस कारण आ रहे हैं वापस

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर पर्सनल इमरजेंसी के कारण वापस भारत आ रहे हैं और छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से लिखा है, "हां, गंभीर भारत के लिए रवाना हो गए हैं। वह पर्सनल इमरजेंसी के कारण वापस भारत लौट रहे हैं। ऐसा लगता है कि उनके परिवार में किसी का स्वास्थ ठीक नहीं है। पिंक बॉल टेस्ट के तीन दिन पहले वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे।"

    भारत खेलेगा टूर गेम

    पर्थ टेस्ट मैच भारत के लिए ऐतिसाहिक रहा था। भारत ने 2008 के बाद पहली बार पर्थ में टेस्ट मैच जीता है। 16 साल बाद भारत ने ये जीत हासिल की है। इसके बाद भारत को अगला टेस्ट एडिलेड में खेलना है। इससे पहले टीम इंडिया को कैनबरा में एक टूर गेम खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया कुछ ही दिनों में रवाना होगी। भारत के लिए ये सीरीज काफी अहम है। इस सीरीज में जीत उसके आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दरवाजे खोल सकती है, लेकिन हार उसे सीरीज से बाहर कर सकती है।

    गंभीर की गैरमौजूदगी में कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी। सहायक कोच अभिषेक नायर, रयान डेन डोश्चटे और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल पर टीम की जिम्मेदारी होगी। रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में टीम के साथ नहीं थे। वह अपने बेटे के जन्म के कारण भारत में ही रुक गए थे। हालांकि, अब रोहित ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और मैच के चौथे दिन वह टीम के ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे। रोहित ने नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- 'चढ़ के खेले हैं...', Ravi Shastri की हिंदी कमेंट्री ने फिर ढाया कहर, जसप्रीत बुमराह के बारे में कह दी बहुत बड़ी बात