Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चढ़ के खेले हैं...', Ravi Shastri की हिंदी कमेंट्री ने फिर ढाया कहर, जसप्रीत बुमराह के बारे में कह दी बहुत बड़ी बात

    भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। शास्‍त्री ने भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की और ऑस्‍ट्रेलिया में उन्‍हें कोहली के बाद बड़ी चीज करार दिया। जसप्रीत बुमराह ने पर्थ टेस्‍ट में पांच विकेट लेकर ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। जानें रवि शास्‍त्री ने क्‍या कहा।

    By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Updated: Sat, 23 Nov 2024 02:33 PM (IST)
    Hero Image
    रवि शास्‍त्री ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ की

    स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्‍त्री इस समय बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं। शास्‍त्री ने पर्थ में चल रहे पहले टेस्‍ट में घातक गेंदबाजी स्‍पेल डालने वाले भारत के कार्यवाहक कप्‍तान जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुमराह ने ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्‍लेबाज एलेक्‍स कैरी को अपना पांचवां शिकार बनाया, जिसके बाद शास्‍त्री ने कमेंट्री करते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली के बाद अगली बड़ी चीज बुमराह हैं, विशेषकर ऑस्‍ट्रेलिया में। पूर्व ऑलराउंडर ने बुमराह को अपना कैरेक्‍टर दिखाने के लिए श्रेय दिया।

    बुमराह की घातक गेंदबाजी

    बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर्थ में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। बुमराह ने पांच विकेट चटकाकर ऑस्‍ट्रेलिया की हालत पतली कर दी और भारत की पहली पारी 150 रन के जवाब में कंगारू टीम की पहली पारी महज 104 रन पर ढेर हो गई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली।

    यह भी पढ़ें: 'तुम बहुत स्लो हो', यशस्वी जायसवाल ने कर दी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज की बेइज्जती, देखें Video

    शास्‍त्री ने क्‍या कहा

    चढ़ के खेले हैं ऑस्‍ट्रेलिया के सामने। उनके आंख में देखकर परफॉर्म कर सके तो आपको रिस्‍पेक्‍ट मिलेगा। और देखना अभी कोहली के बाद नेक्‍स्‍ट आएगा बुमराह, जिधर भी जाओ बुमराह। वो आएगा क्‍योंकि वर्ल्‍ड क्‍लास फास्‍ट बॉलर है।

    एक चीज ऑस्‍ट्रेलियाई दर्शकों या मीडिया को मानना चाहिए कि अगर कोई तगड़ा क्रिकेट खेला उसके सामने तो वो रिस्‍पेक्‍ट देते हैं और बढ़‍िया रिस्‍पेक्‍ट। तो आज के फ्रंट पेज पर आज देखा जाए तो बुमराह हैं। लेकिन ऐसा स्‍पेल जैसा बुमराह ने कल डाला, तो आएगा ही फ्रंट पेज पर, आपको इज्‍जत कमानी पड़ती है।

    भारत की पकड़ मजबूत

    बता दें कि भारतीय टीम ने पर्थ टेस्‍ट में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। याद दिला दें कि भारतीय टीम की पहली पारी केवल 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम शर्मसार होते हुए 104 रन पर सिमट गई। फिर भारत ने अपनी दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की और यशस्‍वी जायसवाल व केएल राहुल ने शतकीय साझेदारी की। खबर लिखे जाने तक भारत ने 44 ओवर में बिना किसी नुकसान के 110 रन बना लिए हैं। भारत की कुछ बढ़त 156 रन की हो गई है।

    यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के 'पंजे' ने ऑस्ट्रेलिया में बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, कपिल देव की लिस्ट में हुए शामिल