Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'तुम बहुत स्लो हो', यशस्वी जायसवाल ने कर दी ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज की बेइज्जती, देखें Video

    यशस्वी जायसवाल भारत के उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। बाएं हाथ का ये बल्लेबाज पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर पहली पारी में तो वह फेल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी की। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर ऐसा कमेंट कर दिया कि सुनने वाले हैरान रह जाएं।

    By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 23 Nov 2024 01:53 PM (IST)
    Hero Image
    यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जमाया अर्धशतक

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में जायसवाल का बल्ला ज्यादा चला नहीं, लेकिन दूसरी पारी में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने प्रभावित किया है। इस दौरान जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर तंज कस दिया। ऐसा तंज कि सुनने वाला हैरान रह जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जायसवाल टेस्ट में पहली बार स्टार्क के खिलाफ खेल रहे हैं। पहली पारी में स्टार्क ने ही जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई थी। आईपीएल में भी जायसवाल, स्टार्क का सामना कर चुके हैं। लेकिन जिस तरह से जायसवाल ने स्टार्क पर तंज कसा और उन्हें छेड़ा, ये आसान बात नहीं थी।

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: विराट कोहली को पर्थ में मिला 'लेडी लक' का साथ, स्टेडियम में हौसला अफजाई करती हुई नजर आईं पत्‍नी अनुष्का शर्मा

    बहुत स्लो हो

    मामला पर्थ टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी का है। स्टार्क गेंदबाजी कर रहे थे और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के आसपास गेंदबाजी कर रहे थे। इसी बीच स्टार्क ने एक गेंद फेंकी जो शॉर्ट ऑफ लैंग्थ थी। जायसवाल ने इसे डिफेंस किया। इसके बाद स्टार्क, जायसवाल की तरफ देखने लगे और भारतीय बल्लेबाज ने इसका करारा जवाब दिया। जायसवाल ने स्टार्क से कहा, "तुम स्लो हो।"

    स्टार्क अपनी स्विंग और सीम के अलावा अपनी तूफानी रफ्तार के लिए भी जाने जाते हैं। उनके सामने कोई भी बल्लेबाज सहज महसूस नहीं करता है। लेकिन जायसवाल का ऐसा कहना, स्टार्क को परेशान करना था ताकि वह गुस्से में आकर अपनी लय खो बैठे और खराब गेंद दें जिससे जायसवाल को रन बनाने का मौका मिले।

    विकेट पर जमाए पैर

    पहली पारी में जायसवाल खाता तक नहीं खोल पाए थे। आठ गेंद खेलने के बाद जायसवाल बिना रन बनाए आउट हो गए थे। स्टार्क ने ही उनका विकेट लिया था, लेकिन जायसवाल ने पहली पारी में की गई अपनी गलती से सीख ली और दूसरी पारी में इसमें सुधार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को परेशानी में डाल दिया। दूसरी पारी में तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस युवा बल्लेबाज को परेशान नहीं कर सके। दूसरी पारी में यशस्वी ने शानदार शतक जमा दिया। 

    यह भी पढ़ें- IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ड्रेसिंग रूम में पकड़ा शुभमन गिल का गला, वायरल हो गया Video