Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IND vs AUS: 'भरोसा रखो', 150 रनों पर आउट होने के बाद कैप्टन बुमराह ने टीम इंडिया में ऐसे फूंकी जान, जानिए कमबैक की इनसाइड स्टोरी

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 02:11 PM (IST)

    टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। भारत ने 295 रनों से ये मैच अपने नाम किया। इस मैच में भारत की जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने बताया है कि वहां से टीम ने कैसे वापसी की।

    Hero Image
    जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारत ने जीता पर्थ टेस्ट

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि यहां से भारत मैच जीत सकता है, लेकिन भारत ने पलटवार कर दिया। चौथे दिन भारत ओप्टस में विजेता बना और मेजबान टीम को 295 रनों से हार का सामना करना पड़ा। सभी को हैरानी है कि कैसे टीम इंडिया ने ये जीत हासिल की। इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने इसका कारण बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारत 46 रनों की बढ़त के साथ उतरा था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली ने शतकीय पारियां खेली और टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर घोषित कर दी। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का टारगेट दिया। इस विशाल स्कोर के सामने ऑस्ट्रेलिया 238 रन ही बना पाई और हार गई। 

    यह भी पढ़ें- WTC Points Table: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम, पर्थ टेस्‍ट जीतने के बाद पॉइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर

    जसप्रीत बुमराह ने टीम में फूंकी जान

    बुमराह ने भी इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में भी बुमराह ने तीन विकेट झटके। कुल आठ विकेट लेने के साथ बुमराह को मैन ऑफ द मैच मिला। मैच के बाद बुमराह ने कहा, "मैं इस जीत से काफी खुश हूं। पहली पारी में हम पर दबाव था, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार रहा। मैं यहां 2018 में खेला था। मैं जानता हूं कि विकेट शुरुआत में सॉफ्ट होती है। हम पूरी तरह से तैयार होकर आए थे।"

    बुमराह ने बताया कि कैसे उन्होंने टीम में जान फूंकी और क्या कहा। तेज गेंदबाज ने कहा, "मैंने हर किसी से कहा कि अपनी काबिलियत पर भरोसा रखो। जायसवाल ने जो पारी खेली वो टेस्ट की बेस्ट पारी थी। वह गेंद को अच्छे से छोड़ते हैं।"

    विराट को लेकर कही बड़ी बात

    विराट कोहली की फॉर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे। इस मैच में कोहली ने दूसरी पारी में शानदार शतक ठोका। बुमराह ने कहा कि उनकी नजर में कोहली कभी भी फॉर्म से बाहर नहीं थे। उन्होंने कहा, "मैंने कभी विराट को फॉर्म से बाहर नहीं देखा। इस मुश्किल विकेट पर किसी को जज करना सही नहीं है, लेकिन कोहली नेट्स में शानदार खेल दिखा रहे थे। हमने हमेशा यहां के दर्शकों का समर्थन का लुत्फ उठाया है।"

    यह भी पढे़ं- ऑस्ट्रेलिया तो गियो... टीम इंडिया ने भेदा पर्थ का किला, 16 साल बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास

    comedy show banner
    comedy show banner