ऑस्ट्रेलिया तो गियो... टीम इंडिया ने भेदा पर्थ का किला, 16 साल बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर 1-0 की बढ़त बना ली है। बुमराह की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया है। 16 साल बाद भारतीय टीम ने पर्थ में कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले अनिल कुंबले की कप्तानी में साल 2008 में 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया को हराया था। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रनों से मात देकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पर्थ में 16 साल बाद पहला टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2008 में कुंबले की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। हालांकि, यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला गया। बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने उम्दा प्रदर्शन किया। भारतीय टीम पहली विजटिंग टीम भी बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में धूल चटाई है।
चौथे दिन के पहले सत्र में भारतीय स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया के खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को 89 के स्कोर पर आउट कर बड़ा झटका दिया। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने 47 के स्कोर पर मिचेल मार्श को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद खत्म कर दी। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर काम तमाम कर दिया। इसके बाद हर्षित राणा ने एलेक्स कैरी को आउट कर आखिरी कील ठोक दी।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗪𝗜𝗡! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) November 25, 2024
A dominating performance by #TeamIndia to seal a 295-run victory in Perth to take a 1-0 lead in the series! 💪 💪
This is India's biggest Test win (by runs) in Australia. 🔝
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/Kx0Hv79dOU
बल्ले और गेंद से चमके खिलाड़ी
भारतीय टीम ने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। दूसरे दिन नाबाद लौटे यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया। वह 161 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल ने भी 77 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपना छठा शतक पूरा किया। कोहली ने 143 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। भारत ने कुल 533 की बढ़त हासिल करते ही दूसरी पारी 487/6 रन पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 534 रन का टारेगट दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट चटका दिए थे। बुमराह ने दो तो सिराज ने एक विकेट निकाल कर जीत की नींव रख दी थी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रन बनाकर सिमट गई।
History Made Down Under! 🇮🇳✨
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 25, 2024
Team India seals a memorable victory, becoming the FIRST team to defeat Australia at the Optus Stadium, Perth! 🏟💥
A moment of pride, determination, and unmatched brilliance as #TeamIndia conquers new heights in the 1st Test & secures No.1 Spot in… pic.twitter.com/B61Ic9qLuO
पर्थ जीतने वाली पहली टीम बनी भारतीय टीम
पर्थ में भारत की यह जीत 2008 के बाद आई है। 16 जनवरी 2008 को अनिल कुंबले की कप्तानी में भारतीय टीम ने पर्थ के वाका स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 72 रन से मात दी थी। इरफान पठान को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था। अब 16 साल बाद भारत ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है। इसके अलावा भारत पहली विजटिंग टीम बनी है जिसने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।