Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WTC Points Table: टीम इंडिया ने फाइनल की ओर बढ़ाया एक और कदम, पर्थ टेस्‍ट जीतने के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में किया बड़ा उलटफेर

    Updated: Mon, 25 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 295 रन से हराया। इसके साथ ही भारतीय टीम पर्थ में टेस्‍ट मैच जीतने वाली पहली विजिटिंग टीम बन गई है। इससे पहले ऑप्‍टस स्‍टेडियम में भारतीय टीम ने एक ही टेस्‍ट मैच खेला था। इस मुकाबले में ऑस्‍ट्र‍ेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था।

    Hero Image
    भारतीय टीम ने जीता पर्थ टेस्‍ट। इमेज- बीसीसीआई

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पर्थ के ऑप्‍टस स्‍टेडियम में खेले गए पहले टेस्‍ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को 295 रन से मात दी। इसके साथ ही भारत पर्थ में टेस्‍ट मैच जीतने वाली पहली विजिटिंग टीम बन गई। इससे पहले ऑप्‍टस स्‍टेडियम में भारत ने एक ही टेस्‍ट मैच खेला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मुकाबले में ऑस्‍ट्र‍ेलिया ने भारत को 146 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपिय‍नशिप फाइनल की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि भारत की जीत के बाद WTC Points Table में कितना बदलाव हुआ है।

    टॉप पर पहुंची भारतीय टीम

    पर्थ में जीत के साथ ही भारतीय टीम फिर से वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। इस मैच से पहले भारतीय टीम दूसरे और ऑस्‍ट्रेलिया पहले नंबर पर थी। अब भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पछाड़ दिया है।

    भारतीय टीम ने मौजूदा साइकिल में अब तक 15 टेस्‍ट मैच खेले हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने 9 मैच जीते हैं और 5 में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच ड्रॉ भी रहा है। भारतीय टीम के पॉइंट 110 और पॉइंट प्रतिशत 61.110 है।

    ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हुआ नुकसान

    • WTC Points Table में कंगारू टीम अब दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
    • ऑस्‍ट्रेलिया ने मौजूदा साइकिल में अब तक 13 मैच खेले हैं।
    • इस दौरान ऑस्‍ट्रेलिया टीम को 8 में जीत मिली है।
    • 4 मुकबलों में ऑस्‍ट्रेलिया टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
    • साथ ही 1 मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ है।
    • ऑस्‍ट्रेलिया के अंक तालिका में 90 पॉइंट और 57.690 पॉइंट प्रतिशत है।
    • अभी भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 4 टेस्‍ट मैच और खेले जाने हैं।

    WTC अंक तालिका 2023-25

    भारत 15 मैच 9 जीते
    ऑस्‍ट्रेलिया 13 मैच 8 जीते
    श्रीलंका 9 मैच 5 जीते
    न्‍यूजीलैंड 11 मैच 6 जीते
    साउथ अफ्रीका 8 मैच 4 जीते

    मुकाबले का हाल

    मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 150 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने कंगारू टीम को 104 रन पर समेट दिया। कप्‍तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे सबसे ज्‍यादा 5 विकेट चटकाए। इसके बाद यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली के शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी 487-6 के स्‍कोर पर घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान कंगारू टीम को 238 रन पर ढेर कर दिया।

    ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया तो गियो... टीम इंडिया ने भेदा पर्थ का किला, 16 साल बाद बुमराह की कप्तानी में भारत ने रचा इतिहास