Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया पर अपना AI Video देख भड़क उठे गौतम गंभीर, सरेआम दी डिलीट करने की धमकी

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 10:43 PM (IST)

    भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक एआई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये उनका एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें एआई का यूज किया गया है। गंभीर इस एड से खुश नहीं हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी से इसे हटाने की बात कही है।

    Hero Image
    गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर निकाला गुस्सा

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने आक्रामक रैवये के लिए जाने जाते हैं। वह जब खेलते थे तो सामने वाली टीम के खिलाड़ियों पर हावी रहते थे। उनकी कई बार मैदान पर लड़ाई हुई है। इस समय वह टीम इंडिया के हेड कोच हैं लेकिन उनको जो बात पसंद नहीं आती उसके खिलाफ आक्रामक होने का रैवया वही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंभीर का सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो गंभीर तक भी पहुंचा और जब हेड कोच ने इसे देखा तो उनको गुस्सा आ गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डिलीट करने की धमकी भी दे डाली।

    प्रमोशन से जुड़ा है मामला

    गंभीर का ये वीडियो एक प्रमोशन एड का है। गंभीर का क्रेड कंपनी के साथ करार है और वह इस कंपनी के लिए एड बनाते हैं। क्रेड ने उनका ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कंपनी का प्रमोशन कर रहे हैं। इस विज्ञापन की शुरुआत में गंभीर दर्शकों से कहते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के बिल क्रेड से भरें। इस दौरान उनके पीछे कुछ लोग खड़े होते हैं और एक एआई जेनेरेटेड चिम्पैंजी भी। वीडियो में जैसे ही गंभीर का डायलॉग खत्म होता है वैसे ही चिम्पैंजी और गंभीर की हाथापाई बताई गई है।

    संभवतः गंभीर इसी को लेकर नाराज दिख रहे हैं और उन्होंने एक्स पर लिखा है, "इस फाइल को तुरंत डिलीट करो क्रेड।"

    इस वाक्य से साफ समझ आ रहा है कि गंभीर को ये एड पसंद नहीं आया और वह इससे खुश नहीं है।

    एशिया कप में व्यस्त गंभीर

    गंभीर इस समय यूएई में टीम इंडिया के साथ हैं जहां एशिया कप-2025 खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई को मात दी और फिर पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ये फैसला गंभीर का था और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में इस मैच को लेकर हो रहा विरोध था।

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: ये फिफ्टी भूलने वाली है संजू सैमसन, ऐसी उम्मीद तो बिल्कुल नहीं थी

    यह भी पढ़ें- IND vs OMN: बदकिस्मत हार्दिक पांड्या, ओवरस्मार्ट बनने के कारण गंवा दिया विकेट, भारत का करा दिया नुकसान