सोशल मीडिया पर अपना AI Video देख भड़क उठे गौतम गंभीर, सरेआम दी डिलीट करने की धमकी
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक एआई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये उनका एक प्रमोशनल वीडियो है जिसमें एआई का यूज किया ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर अपने आक्रामक रैवये के लिए जाने जाते हैं। वह जब खेलते थे तो सामने वाली टीम के खिलाड़ियों पर हावी रहते थे। उनकी कई बार मैदान पर लड़ाई हुई है। इस समय वह टीम इंडिया के हेड कोच हैं लेकिन उनको जो बात पसंद नहीं आती उसके खिलाफ आक्रामक होने का रैवया वही है।
गंभीर का सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो गंभीर तक भी पहुंचा और जब हेड कोच ने इसे देखा तो उनको गुस्सा आ गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को डिलीट करने की धमकी भी दे डाली।
प्रमोशन से जुड़ा है मामला
गंभीर का ये वीडियो एक प्रमोशन एड का है। गंभीर का क्रेड कंपनी के साथ करार है और वह इस कंपनी के लिए एड बनाते हैं। क्रेड ने उनका ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह कंपनी का प्रमोशन कर रहे हैं। इस विज्ञापन की शुरुआत में गंभीर दर्शकों से कहते हैं कि आप क्रेडिट कार्ड के बिल क्रेड से भरें। इस दौरान उनके पीछे कुछ लोग खड़े होते हैं और एक एआई जेनेरेटेड चिम्पैंजी भी। वीडियो में जैसे ही गंभीर का डायलॉग खत्म होता है वैसे ही चिम्पैंजी और गंभीर की हाथापाई बताई गई है।
संभवतः गंभीर इसी को लेकर नाराज दिख रहे हैं और उन्होंने एक्स पर लिखा है, "इस फाइल को तुरंत डिलीट करो क्रेड।"
इस वाक्य से साफ समझ आ रहा है कि गंभीर को ये एड पसंद नहीं आया और वह इससे खुश नहीं है।
DELETE THIS FILE IMMEDIATELY!! @CRED_club pic.twitter.com/FTCVFh4jO6
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) September 19, 2025
एशिया कप में व्यस्त गंभीर
गंभीर इस समय यूएई में टीम इंडिया के साथ हैं जहां एशिया कप-2025 खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहले मैच में यूएई को मात दी और फिर पाकिस्तान को हराया। पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि ये फैसला गंभीर का था और इसका कारण अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में इस मैच को लेकर हो रहा विरोध था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।