पूर्व भारतीय कप्तान के घर हुई चोरी, बंगले से पैसा और यह खास सामान चुरा ले गए चोर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी के लोनावाला स्थित बंगले में चोरी हो गई है। चोरों ने चोरी के साथ-साथ बंगले के अंदर की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है। पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चोरों 7 से 18 जुलाई के बीच इस घटना को अंजाम किया। इस दौरान बंगला बंद था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की पत्नी संगीता बिजलानी के लोनावाला स्थित बंगले में चोरी हो गई है। चोरों ने न सिर्फ सामना चुराया बल्कि बंगले के अंदर की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया है।
पुणे ग्रामीण पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि चोरों 7 से 18 जुलाई के बीच इस घटना को अंजाम किया। इस दौरान पुणे जिले के मावल तालुका के तिकोना पेठ स्थित उनका बंगला खाली था।
चोरों ने टीवी भी चुराया
पुलिस के अनुसार, अज्ञात बदमाशों ने बंगले के पिछले हिस्से की दीवार की जाली काटकर उसमें सेंध लगाई। इसके बाद वे पहली मंजिल की गैलरी में चढ़ गए, खिड़की की ग्रिल को जबरन खोला और बंगले में घुस गए। चोरों ने 50 हजार रुपये नकद और लगभग 7,000 रुपये का एक टीवी चुराया।, इसके अलावा चोरों ने घर के अंदर की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। चोरों ने जानबूझकर घर में तोड़फोड़ की है।
आज दर्ज हुई एफआईआर
अजहरुद्दीन के पर्सनल असिस्टेंट मोहम्मद मुजीब खान ने शिकायत दर्ज कराई थी। संभाजीनगर निवासी खान ने बताया कि बंगले में सेंधमारी 7 मार्च से 18 जुलाई 2025 के बीच उस समय हुई जब बंगला खाली था। शिकायत के बाद लोनावाला रूरल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ BNS की धारा 331(3), 331(4), 305(ए), 324(4), और 324(5) के तहत मामला दर्ज किया। एफआईआर 19 जुलाई को दर्ज की गई।
पुलिस फिलहाल क्राइम सीन की जांच कर रही है। साथ ही अपराधियों की पहचान और उनका पता लगाने के लिए संभावित सीसीटीवी फुटेज और फोरेंसिक सामग्री सहित सबूत इकट्ठे कर रही है।
करियर पर एक नजर
- इंटरनेशनल क्रिकेट में अजहरुद्दीन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट की 147 पारियों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए।
- इस दौरान उन्होंने 21 अर्धशतक के साथ ही 22 शतक भी लगाए थे। टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 199 रन था।
- पूर्व भारतीय कप्तान ने अपने करियर में 334 वनडे मैच भी खेले।
- एकदिवसीय की 308 पारियों में अजहरुद्दीन ने 9378 रन बनाए।
- इस दौरान उनकी औसत 36.92 की और स्ट्राइक रेट 74.02 की रही।
- वनडे में अजहरुद्दीन ने 58 फिफ्टी और 7 सेंचुरी लगाई थीं।
यह भी पढ़ें- लीड्स के बाद एजबेस्टन में भी शुभमन गिल ने मचाई तबाही, कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड टूटा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।