Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीड्स के बाद एजबेस्‍टन में भी शुभमन गिल ने मचाई तबाही, कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड टूटा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:54 PM (IST)

    एजबेस्‍टन में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में इंडिया के नए टेस्‍ट कप्‍तान शुभमन गिल ने शतक लगाया। पहले दिन स्‍टंप तक गिल अपना शतक पूरा कर चुके थे। दूसरे दिन गिल नहीं रुके और उन्‍होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान गिल 150 रन को पार कर गए।

    Hero Image
    गिल ने दूसरे टेस्‍ट में लगाया शतक। इमेज- बीसीसीआई

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। एजबेस्‍टन में भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट की पहली पारी में कप्‍तान शुभमन गिल ने शतक लगाया। पहले दिन स्‍टंप तक गिल अपना शतक पूरा कर चुके थे। वह 114 रन बनाकर नाबाद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, दूसरे दिन गिल नहीं रुके और उन्‍होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 203 रन की पार्टनरशिप की। इस दौरान गिल ने अपने 150 रन की पूरे कर लिए। 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में मोहम्मद अजहरुद्दीन के 179 रन के बाद इंग्लैंड में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाया गया यह दूसरा 150 से अधिक का स्कोर है।

    कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया

    एजबेस्‍टन में 150 रन बनाते ही गिल ने विराट कोहली का खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वह एजबेस्‍टन में एक पारी में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज बन गए हैं। आज से पहले तक यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था। कोहली ने इस मैदान पर एक पारी में सबसे ज्‍यादा 149 रन बनाए थे।

    कोहली ने अगस्‍त 2018 में इंग्‍लैंड के खिलाफ पहली पारी में 149 रन बनाए थे। दूसरी पारी में उन्‍होंने 51 रन जड़े थे। इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं। पंत ने एक पारी में सबसे ज्‍यादा 146 रन बनाए थे। उन्‍होंने जुलाई 2022 में बर्मिंघम में खेले गए टेस्‍ट की पहली पारी में 146 और दूसरी पारी में 57 रन बनाए थे।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: गिल की पारी से दिल गार्डन-गार्डन, पहले दिन भारत ने पांच विकेट पर बनाए 310 रन

    203 रन की पार्टनरशिप हुई

    शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 203 रन की पार्टन‍रशिप हुई। जडेजा शतक से चूक गए और उन्‍होंने 89 रन बनाए। इंग्लैंड में भारत के लिए छठे विकेट या उससे कम के लिए यह तीसरी 200 से अधिक रन की साझेदारी है। इससे पहले 2022 में इसी मैदान पर ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 222 रन और 2018 में ओवल में पंत और केएल राहुल के बीच 204 रन की साझेदारी हुई थी।

    ये भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: Shubman Gill ने बैक-टू-बैक जड़ा शतक, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी; धोनी पीछे छूटे