Mohammed Shami के बाद एक और भारतीय क्रिकेटर की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी ने लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
क्रिकेटर Amit Mishra पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा पुलिस आयुक्त से मिलीं और आरोप लगाया कि पति व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इस वजह से वह उन्हें तंग कर रहे हैं। वहीं अमित मिश्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। Amit Mishra Indian Cricketer: क्रिकेटर अमित मिश्रा पर पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। शनिवार को उनकी पत्नी गरिमा मिश्रा पुलिस आयुक्त से मिलीं और आरोप लगाया कि पति व ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
पति के अन्य महिलाओं से अवैध संबंध हैं। इस वजह से वह उन्हें तंग कर रहे हैं। वहीं अमित मिश्रा ने इन आरोपों को निराधार बताया है। पुलिस आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Amit Mishra की पत्नी गरिमा ने उन पर लगाए मारपीट के आरोप
दरअसल, अमित मिश्रा (Amit Mishra) लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं और आईपीएल में राजस्थान रायल्स के लिए खेले हैं। वर्तमान में वह क्रिकेट मैचों से दूर हैं और कानपुर में ही भारतीय रिजर्व बैंक में कार्यरत हैं। अमित की पत्नी गरिमा ने बताया कि 26 अप्रैल 2021 को उनकी शादी हुई थी।
दहेज में होंडा सिटी कार व 10 लाख रुपये के लिए उन्हें तंग किया गया। इस पर वह पति के साथ किदवई नगर आरबीआइ कालोनी आकर रहने लगीं। वहां भी ससुरालियों का हस्तक्षेप होता रहा। आरोप है कि पति ने कई बार उनसे मारपीट भी की। दिन-दिन भर कभी-कभी भूखा रहना पड़ता था।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा के विवादित बयान के बाद RCB खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज
आरोप है कि पति उनके सामने ही दूसरी लड़कियों से फोन पर उल्टी सीधी बातें करते। विरोध करने पर दिसंबर 2024 में पति ने उन्हें घर से निकाल दिया। तब से वह पिता के घर रह रही हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि पत्नी खुद उन्हें प्रताड़ित कर रही है। पूर्व में बैंक कार्यालय के बाहर उनके साथ मारपीट कर चुकी है।
Amit Mishra के रिकॉर्ड्स
अमित मिश्रा एक रणजी प्लेयर रहे हैं, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा भी रहे। स्पोर्ट्स कोटे से उन्हें आरबीआई में नौकरी मिली, जहां वह अभी कार्यरत हैं। 33 साल के अमित दाएं हाथ के बैटर और गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 2013-14 के रणजी ट्रॉफी सीजन में डेब्यू किया और राजस्थान के खिलाफ अपने दूसरे ही मैच में 59 रन देकर 7 विकेट लिए। अपने पहले सीजन में 19.77 की औसत से 27 विकेट लिए और अगले दो सीजन में यूपी टीम की गेंदबाजी अटैक के सदस्य के रूप में खुद की पहचान बनाई।
साल 2014 में राजस्थान ने उन्हें आईपीएल नीलामी में उनके बेस प्राइस 10 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2016 में गुजरात लायंस ने उन्हें नीलामी में 10 लाख रुपये में खरीदा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।