Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    "मैं अभी किसी...", पाकिस्तानी खिलाड़ी Fawad Alam ने अपने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

    By Jagran NewsEdited By: Geetika Sharma
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 07:56 PM (IST)

    पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने की खबरों को खारिज कर दिया है। आलम ने कहा कि वे अभी किसी नतीजे नहीं पहुंचे हैं और मैं घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आने वाले एक से दो सालों तक घरेलू क्रिकेट में अपनी भागीदारी बढ़ाना है

    Hero Image
    फवाद आलम ने अपने संन्यास की खबरों पर तोड़ी चुप्पी। फोटो- ट्विटर

    नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Fawad Alam speaks on retirement from Pakistan Cricket: पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज फवाद आलम ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने की खबरों को खारिज कर दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने खुलासा किया कि वह घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्होंने जल्द ही संन्यास लेने का संकेत नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी क्रिकेट छोड़ा

    क्रिकबज की रिपोर्ट् के अनुसरा आलम Fawad Alam ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अवसर तलाशने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट छोड़ दिया था। इसके बजाय कि वह कथित तौर पर माइनर लीग क्रिकेट टी20 में शिकागो किंग्समेन के लिए एक स्थानीय खिलाड़ी के रूप में सामने आएंगे और संयुक्त राज्य अमेरिका में शिफ्ट होने के लिए सामी असलम और मोहम्मद मोहसिन जैसे खिलाड़ियों के साथ शामिल होंगे।

    किसी फैसला पर नहीं पहुंचे-

    आलम ने क्रिकेट पाकिस्तान से कहा कि "मैं अब तक किसी निर्णायक निर्णय पर नहीं पहुंचा हूं। मैंने न तो पाकिस्तान क्रिकेट से नाता तोड़ा है और न ही संन्यास का ऑप्शन चुना है। मैं घरेलू क्रिकेट में भाग लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जिसका लक्ष्य आने वाले एक से दो सालों तक अपनी भागीदारी बढ़ाना है, या चाहे मेरी पेशेवर यात्रा कितनी भी लंबी चले।"

    फवाद का करियर-

    36 वर्षीय फवाद Fawad Alam career प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे लगातार और प्रचुर रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने 201 मैचों में 55.65 के औसत से 14,526 रन बनाए हैं, जिसमें 43 शतक और सर्वश्रेष्ठ 296* रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज Pakistan Cricket के बाद आलम का करियर गिरावट की ओर चला गया क्योंकि टेस्ट में बेहतरीन पिच पर भी चार पारियों में केवल 33 रन ही बना सके।

    आलम की वापसी कठिन-

    पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ Pak vs SL पहले टेस्ट में 24 और 1 के स्कोर के बाद फवाद को बाहर कर दिया गया था। सऊद शकील Saud Shakeel और सलमान आगा Salman Agha जैसे खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने के साथ आलम की टेस्ट टीम में वापसी की राह और भी कठिन हो गई है।