Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिकॉर्ड बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज को इंजमाम ने बताया ठीक ठाक, कहा- इससे अच्छे बल्लेबाज देखे हैं

    By Viplove KumarEdited By:
    Updated: Tue, 24 Aug 2021 09:26 PM (IST)

    हमने फवाद को नेट्स में अभ्यास के लिए बुलाया था लेकिन साद अली हमें उनसे बेहतर नजर आए और साद को उनसे पहले तरजीह देने का फैसला सबने मिलकर लिया था। इस फैसले में कोचिंग स्टाफ और कप्तान की राय भी शामिल थी।

    Hero Image
    पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम - फाइल फोटो

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने फवाद आलम के चयन पर बात की है। उन्होंने हाल में फवाद की बल्लेबाजी पर बात की और कहा कि वो अच्छे हैं लेकिन उनसे कहीं बेहतर बल्लेबाज पिछले तीन सालों में आए। इंजमाम ने कहा कि उनके कार्यकाल में जितने बल्लेबाज देखे फवाद उनकी तुलना में कम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजमाम ने कहा कि फवाद काफी अच्छे बल्लेबाज है लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आ रहे थे। उन्होंने कहा, "फवाद आलम बहुत ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन पिछले तीन सालों में ऐसे कई बल्लेलबाज आए हैं जो उनसे बेहतर हुए और लिस्ट में उपर हैं।"

    "हमने उनके यहां नेट्स में अभ्यास के लिए बुलाया था लेकिन साद अली हमें उनसे बेहतर नजर आए और साद को उनसे पहले तरजीह देने का फैसला सबने मिलकर लिया था। इस फैसले में कोचिंग स्टाफ और कप्तान की राय भी शामिल थी। फवाद बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं। हम उनके करियर के औसत को नकार नहीं सकते हैं, इसी वजह से तो उनको कैंप में बुलाया गया था।"

    आगे उन्होंने कहा, "मेरे कार्यकाल में मैंने 12 से 14 खिलाड़ियों को मौका दिया था और किसी ने भी मुझे निराश नहीं किया। अगर आप पिछले तीन सीजन को देखेंगे तो ऐसे कई सारे खिलाड़ी मिल जाएंगे जिन्होंने फवाद से कहीं ज्यादा रन बनाए हैं।"

    "किसी भी खिलाड़ी को टीम से बाहर करने का मतलब यह नहीं होता की हम उनका अपमान कर रहे हैं। आपके सामने जो स्कोर कार्ड होता है उससे खिलाड़ियों को चुनना या आंकड़े देखकर फैसला करना बहुत ही आसान होता है लेकिन ऐसी कई चीजें होती है जिसे हमें ध्यान में रखना होता है। मैं इस बात को लेकर कुछ नहीं कर पाउंगा कि फवाद को मेरे से पहले क्यों नहीं चुना गया लेकिन अगर आप मेरे से पूछेंगे तो मुख्य चयनकर्ता के मेरे कार्यकाल में मैंने कई सारे अच्छे खिलाड़ी देखे।"