ICC से भी तेज चल रहा इंग्लैंड क्रिकेट, Champions Trophy 2025 का शेड्यूल आने से पहले ही किया टीम का एलान
Champions Trophy 2025 इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले साल भारत आएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को भारत दौरे के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम का एलान कर दिया है।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2025 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद इंग्लिश टीम पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी खेलेगी। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को भारत दौरे के लिए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड टीम का एलान कर दिया है।
जो रूट की लंबे समय बाद हुई वापसी
यॉर्कशायर के बल्लेबाज जो रूट नवंबर 2023 में आईसीसी मेंस विश्व कप के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। डरहम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स के सिलेक्शन पर विचार नहीं किया गया।
इस महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग की चोट के बाद उनका आंकलन जारी है। लेग स्पिनर रेहान अहमद को टी20 टीम में शामिल किया गया है। वहीं रूट को सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड टीम 17 जनवरी को भारत के लिए रवाना होगी।
Breaking squad news! 🚨
Our squads to tour India and for the Champions Trophy! 📝
Click below for the details 👇
— England Cricket (@englandcricket) December 22, 2024
भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम
जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
इंग्लैंड की टी20 टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कारसे, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
ये भी पढ़ें: भारत के आगे झुका पाकिस्तान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर; तीन साल तक लागू रहेगा यह नियम
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20: 22 जनवरी- ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- दूसरा टी20: 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
- तीसरा टी20: 28 जनवरी- निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
- चौथा टी20: 31 जनवरी- एमसीए स्टेडियम, पुणे
- पांचवां टी20: 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: गुरुवार 6 फरवरी- वीसीए स्टेडियम, नागपुर
- दूसरा वनडे: रविवार 9 फरवरी- बाराबती स्टेडियम, कटक
- तीसरा वनडे: बुधवार 12 फरवरी- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
ये भी पढ़ें: Champions Trophy Schedule 2025: बांग्लादेश के खिलाफ अभियान शुरू करेगा भारत, इस दिन होगा पाकिस्तान से मुकाबला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।